Sunday, December 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मार्को यानसन ने 11 विकेट लेकर रचा इतिहास, ध्वस्त हुआ भारतीय बॉलर का 28 साल पुराना कीर्तिमान

मार्को यानसन ने 11 विकेट लेकर रचा इतिहास, ध्वस्त हुआ भारतीय बॉलर का 28 साल पुराना कीर्तिमान

Marco Jansen: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मार्को यानसन ने कमाल की गेंदबाजी की है और उन्होंने 11 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को मैच जिताया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 01, 2024 7:34 IST, Updated : Dec 01, 2024 7:36 IST
Marco Jansen- India TV Hindi
Image Source : AP Marco Jansen

Marco Jansen Bowling: साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को 233 रनों से हरा दिया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए 24 साल के मार्को यानसन सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने ऐसी गेंदबाजी, जिसके आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए और उनकी वजह से ही अफ्रीकी टीम धमाकेदार अंदाज में मुकाबला जीतने में सफल रही है। मैच में मार्को यानसन ने कई बड़े कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं। 

मार्को यानसन ने की कमाल की गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया। इस टेस्ट की पहली पारी में मार्को यानसन ने सिर्फ 13 रन दिए और 7 विकेट चटकाए। उनके आगे श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गया था और टीम सिर्फ 42 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट हासिल किए थे। 

वेंकटेश प्रसाद का रिकॉर्ड तोड़ा

इस तरह से वह 11 विकेट लेकर डरबन के मैदान पर एक टेस्ट मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बन गए। उन्होंने मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। मुरलीधरन ने साल 2000 में डरबन के मैदान पर टेस्ट में 11 विकेट हासिल किए थे। वहीं मार्को यानसन ने भारत के वेंकटेश प्रसाद का 28 साल पुराना कीर्तिमान तोड़ दिया है। वेंकटेश ने साल 1996 में डरबन के मैदान पर एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए थे। 

डरबन में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर: 

क्लेरेंस ग्रिमेट- 13 विकेट, 1936

मार्को यानसन- 11 विकेट, 2024
मुरलीधरन- 11 विकेट, 2000
वेंकटेश प्रसाद- 10 विकेट 1996

WTC Points Table में दूसरे नंबर पर है टीम

श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है। टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और उसके WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। अफ्रीका ने अभी तक कुल 9 टेस्ट मैचों में 5 में जीत हासिल की है और तीन हारे हैं। उसका पीसीटी 59.26 है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement