Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह के साथ मैच के दौरान छींटाकशी पर मार्को जेनसन ने कही ये बात

जसप्रीत बुमराह के साथ मैच के दौरान छींटाकशी पर मार्को जेनसन ने कही ये बात

जेनसन और बुमराह के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के दौरान कुछ बहस हुई थी।   

Reported by: Bhasha
Published : January 17, 2022 20:32 IST
marco jansen said this on sledging during the match with Jasprit Bumrah
Image Source : TWITTER marco jansen said this on sledging during the match with Jasprit Bumrah

पार्ल। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ टेस्ट श्रृंखला के दौरान आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टीम मुंबई इंडियंस के साथी जसप्रीत बुमराह के साथ मैच में हुई नोक-झोंक को लेकर उनके मन में कोई ‘बुरी भावना’ नहीं है दक्षिण अफ्रीका की टीम इस श्रृंखला को 2-1 से जीतने में सफल रही। जेनसन और बुमराह के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के दौरान कुछ बहस हुई थी। 

इस 21 साल के खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (सीएसए) के ट्विटर हैंडल के जरिये मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘मैं आईपीएल में बुमराह के साथ खेल चुका हूं और हम अच्छे दोस्त हैं। जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते है तो आप दूसरों से दबना नहीं चाहेंगे। कभी-कभी मैदान पर जज्बात बाहर आ जाते हैं।’’ 

भारत में होने वाले विश्व कप 2023 को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘उसने भी वैसी ही प्रतिक्रिया दी और किसी के मन को कोई बुरी भावना नहीं है। वहां माहौल ही वैसा था। यह दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच हुआ जो देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा रहे थे।’’ 

मैदान पर अपने उग्र व्यक्तित्व के बावजूद, जेनसन ने कहा कि उनका व्यक्तित्व अंतर्मुखी है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मैदान के बाहर थोड़ा अंतर्मुखी हूं। लेकिन मैं मैदान पर खुद को उस खेल में अभिव्यक्त करना चाहता हूं जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। मैं खेल के लिए जुनून और जज्बा  दिखाना चाहता हूं। ’’ 

टेस्ट श्रृंखला में सफलता के बाद भी जेनसन आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम को हलके में नहीं ले रहे है उन्होंने कहा, ‘‘ हम टेस्ट श्रृंखला की लय को आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं। लेकिन हम भारत को बिल्कुल भी कम नहीं आंक रहे हैं।  हम उनसे मुकाबला करना चाहेंगे।’’ 

भारतीय टीम 2018 में दक्षिण अफ्रीका से 5-1 से श्रृंखला जीतने में सफल रही थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी तैयारी पर काम करना है और जहां तक संभव हो तैयार रहना है। हम मैदान में अपना सब कुछ देना चाहते हैं। एकदिवसीय श्रृंखला जीतना बहुत अच्छा होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी एकदिवसीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी। टेस्ट श्रृंखला में अपना प्रभाव छोड़ने वाले इस गेंदबाजी हरफनमौला ने कहा, ‘‘ मुझे टीम में अभी जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन मैं टीम में चुने जाने पर बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement