Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Mankading Controversy: मांकडिंग विवाद में कूदे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, मोईन अली ने भी मिलाई हां में हां

Mankading Controversy: मांकडिंग विवाद में कूदे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, मोईन अली ने भी मिलाई हां में हां

Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा द्वारा चार्ली डीन को किए गए मांकड आउट पर अब बटलर और मोईन अली ने भी अपनी बेतुकी राय रखी है। अंग्रेज खिलाड़ी इससे काफी तिलमिलाए नजर आ रहे हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: September 30, 2022 10:42 IST
दीप्ति शर्मा के रनआउट...- India TV Hindi
Image Source : GETTYIMAGES दीप्ति शर्मा के रनआउट विवाद पर बटलर और मोईन अली भी बोले

Highlights

  • मांकडिंग विवाद पर बटलर और मोईन अली ने दी अपनी राय
  • दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में चार्ली डीन को किया था आउट
  • MCC ने भी इस विकेट पर दी थी राय, कहा था- ऑफिशियली सही

Mankading Controversy: हाल ही में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा द्वारा नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर किए गए रनआउट का मामला थम नहीं रहा है। दीप्ति ने इंग्लैंड के आखिरी विकेट के रूप में सेट बैटर चार्ली डीन को आउट किया और भारत ने इसी के साथ 36 साल में पहली बार अंग्रेजों का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ किया था। आम भाषा में इसे मांकडिंग कहते हैं और इसे लेकर अंग्रेज क्रिकेटर्स, पूर्व क्रिकेटर्स काफी तिलमिलाए नजर आ रहे हैं। लगातार इसे लेकर बयानबाजियां जारी हैं।

इसी कड़ी में इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कैप्टन जोस बटलर और ऑलराउंडर मोईन अली ने भी इस मामले में कूदते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। बटलर और मोईन दोनों ने इस तरह के रनआउट को कहीं ना कहीं अनुचित ठहराया है। जबकि आपको बता दें कि क्रिकेट के नियमों को बनाने वाली संस्था एमसीसी खुद इसे जायज ठहराते हुए स्पष्टिकरण दे चुकी है। नियमों के मुताबिक अभी तक यह तरीका 'अनफेयर प्ले' सेक्शन (41.16.1) में दर्ज है। लेकिन आगामी 1 अक्टूबर यानी शनिवार से ही इसे ऑफिशियल रनआउट कहा जाएगा।

इसे लेकर एमसीसी ने अपने बयान में साफ करते हुए कहा था,

"हालांकि, एक रोमांचक मैच का यह अंत नियमित नहीं था। लेकिन जो भी हुआ वो ऑफिशियल था। इसे कुछ और नहीं कहा जाना चाहिए।"

अब इस मामले पर इंग्लैंड के दो मौजूदा स्टार क्रिकेटरों ने अपना बयान दिया है। व्हाइट बॉल टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर और पाकिस्तान दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे मोईन अली ने इस तरह के विकेट को अनुचित मानते हुए कहा कि, वह कभी खुद ऐसा नहीं कर सकते।

जोस बटलर

Image Source : GETTYIMAGES
जोस बटलर

क्या बोले बटलर और मोईन?

बटलर ने इस मामले पर कहा,

"नहीं, मैं बल्लेबाज को वापस बुला लेता। कोई भी इस तरह की चीजों को खेल में नहीं देखना चाहता। एक अच्छे खेल में सिर्फ बैट और बॉल के बीच जंग होनी चाहिए। ऐसे में इन चीजों की जरूरत नहीं होती जिन पर इतनी बातचीत हो।"

गौरतलब है कि जोस बटलर खुद दो बार इस तरह से आउट हो चुके हैं। वह एक बार आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन के द्वारा और इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंकाई गेंदबाज सेनानायके के द्वारा मांकड आउट किए जा चुके हैं। ऐसे में उन्हें इस मामले में ऐसा लग सकता है।

मोईन अली

Image Source : GETTYIMAGES
मोईन अली

उधर मोईन अली ने भी अपने कप्तान की हां में हां मिलाई और बोले,

"नहीं यह मेरा तरीका नहीं है। मुझे नहीं लगता मैं ऐसा कभी करूंगा जब तक मैं किसी से नाराज ना हूं। हालांकि, यह कानून में दर्ज है। ऐसा करना गैरकानूनी नहीं है और लोगों के पास ऐसा करने का हक है। लेकिन मुझे लगता है कि इसे एक कॉमन चीज नहीं बनाना चाहिए जो अक्सर किया जाए। आप सिर्फ रनआउट से हमेशा विकेट नहीं लेना चाहते। आपको खुद से कुछ करना होता है विकेट लेने के लिए। इस तरह आप विकेट लेने के लिए कुछ नहीं कर रहे।"

फिलहाल पिछले करीब एक हफ्ते से इस मामले पर विवाद चल रहा है। कई बयानबाजियां सामने आ रही हैं। इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स इस मसले पर ज्यादा ही तिलमिलाए दिख रहे हैं। इसी बीच 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल की और बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री में गई गेंद पर मिले रन की भी चर्चा हुई। हालांकि, इन सबके बीच जो भी खेल भावना का राग छेड़ा जा रहा है उस पर अबसे कुछ ही देर में 1 अक्टूबर 2022 से विराम लगने वाला है और यह तरीका एक ऑफिशियल रनआउट होने वाला है। 

यह भी पढ़ें:-

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में शामिल, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

T20 World Cup 2022: मेलबर्न में उतरते ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे रोहित शर्मा, धोनी हैं इस मामले में टॉप पर

Women's Asia Cup 2022: अभी तक सात बार हुआ टूर्नामेंट का आयोजन, जानें कब-कब टीम इंडिया ने जीता खिताब

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज की गीदड़भभकी, 'मिशन मेलबर्न' की प्लानिंग पर कही ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement