Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महान स्पिनर शेन वॉर्न की मौत को लेकर मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने किया बड़ा खुलासा

महान स्पिनर शेन वॉर्न की मौत को लेकर मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने किया बड़ा खुलासा

शेन वॉर्न के मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने खुलासा किया है कि आस्ट्रेलिया का यह महान स्पिनर छुट्टियों पर जाने से पहले दो सप्ताह सिर्फ तरल आहार ले रहा था। इससे उनकी छाती में दर्द और पसीना आने की शिकायत भी की थी। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 07, 2022 13:53 IST
File photo of legendary spinner Shane Warne
Image Source : GETTY File photo of legendary spinner Shane Warne

Highlights

  • महान स्पिनर छुट्टियों पर जाने से पहले दो सप्ताह सिर्फ तरल आहार ले रहे थे: वॉर्न के मैनेजर
  • उनकी छाती में दर्द और पसीना आने की शिकायत भी की थी: वॉर्न के मैनेजर
  • 4 मार्च को वॉर्न थाईलैंड के एक होटल में मृत पाए गए थे

शेन वॉर्न के मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने खुलासा किया है कि आस्ट्रेलिया का यह महान स्पिनर छुट्टियों पर जाने से पहले दो सप्ताह सिर्फ तरल आहार ले रहा था। इससे उनकी छाती में दर्द और पसीना आने की शिकायत भी की थी। आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर वॉर्न का थाईलैंड में 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया और उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है। एर्सकिने ने ‘नाइन नेटवर्क’ से कहा ,‘‘ वह अजीबोगरीब डाइट पर रहता था। हाल ही में इस तरह की डाइट में वह 14 दिन सिर्फ तरल पदार्थ ले रहा था। ऐसा वह तीन चार बार कर चुका है।’’ 

Women's World Cup 2022: न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज मुकाबले के दौरान हुआ हैरान करने वाला वाक्या, देखें वीडियो

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ इसमें वह काले और हरे जूस ही ले रहा था या फिर सफेद बन और मस्का या बीच में लसानिया भरा हुआ बन।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पूरी जिंदगी वह सिगरेट पीता रहा। मुझे लगता है कि दिल का दौरा ही पड़ा होगा।’’ थाई पुलिस ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच के बाद वॉर्न की मौत में किसी तरह की साजिश का संकेत नहीं मिला है लेकिन पोस्टमार्टम कराया गया। मौत से चंद रोज पहले ही वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीर डालकर कहा था कि वह वजन कम करने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा था ,‘‘ आपरेशन दुबला होना शुरू हो गया है और लक्ष्य जुलाई तक दुबला पतला होने का है। ’’ 

वॉर्न के परिवार ने भी थाई पुलिस को बताया कि उन्हें दिल से जुड़ी परेशानियां और दमा था । वॉर्न के एक दोस्त ने बताया कि उनका आखिरी भोजन आस्ट्रेलिया का मशहूर वेजेमाइट (फूड स्प्रेड) लगा टोस्ट था । ‘द स्पोर्टिंग न्यूज’ के सीईओ टॉम हाल ने पोर्टल पर लिखा ,‘‘ मैने कई बार शेन के साथ शानदार खाना खाया है लेकिन वहां थाई खाना खाने की बजाय हमने आस्ट्रेलिया का मशहूर खाना वेजेमाइट लगा टोस्ट खाया । वह पक्का आस्ट्रेलियाई था । खाने के बाद वह अपने बच्चों को फोन करने बेडरूम में चला गया था ।’’ बता दें कि 4 मार्च को वॉर्न थाईलैंड के एक होटल में मृत पाए गए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement