Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने साल की पहली हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, चार विकेट से मचाई सनसनी

इस खिलाड़ी ने साल की पहली हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, चार विकेट से मचाई सनसनी

Maheesh Theekshana: साल 2025 की पहली हैट्रि​क श्रीलंका के स्टार गेंदबाज महेश थीक्षाना ने अपने नाम कर ली है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में लगातार तीन बॉल पर ​तीन विकेट चटकाने का काम किया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 08, 2025 12:14 IST, Updated : Jan 08, 2025 12:14 IST
maheesh theekshana
Image Source : GETTY महेश थीक्षाना

Maheesh Theekshana hat-trick: साल 2025 के शुरू होते ही क्रिकेट के मैदान पर नए नए रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं। इस वक्त न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षाना ने ​साल की पहली हैट्रिक लेकर तहलका सा मचा दिया है। उन्होंने इसके अलावा एक और विकेट लिया, यानी खाते में चार विकेट आए। इससे एक वक्त बैकफुट पर चल रही श्रीलंका की टीम ने मैच में दमदार वापसी कर ली है। इस हैट्रिक के साथ ही महेश थीक्षाना ने अपनी टीम के लिए कई नए नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। 

महेश थीक्षाना ने तीन लगातार बॉल पर चटकाए तीन विकेट

श्रीलंका की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच आज जारी है। इसमें न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। एक वक्त टीम का स्कोर 143 रन था और तब तक करीब 20 ओवर हुए थे, तब तक टीम ने केवल दो ही ​विकेट गंवाए थे। लेकिन इसके बाद धीरे धीरे तस्वीर पलटनी शुरू हो गई। लेकिन अचानक मैच पलटा तब जब महेश थीक्षाना गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने दो ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की। मैच वैसे भी बारिश की वजह से देर में शुरू हुआ था, इसलिए से 50 ओवर से घटकर 37 ओवर का ही कर दिया गया था। 

दो ओवर में हासिल की ये कामयाबी

महेश थीक्षाना ने पारी के 35वें ओवर की पांचवीं गेंद प पहले मिचेल सेंटरन को चलता किया। उन्होंने 15 बॉल पर 20 रन की पारी खेली। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर महेश थीक्षाना ने नाथन स्मिथ को भी आउट कर दिया। वे अभी अपनी पहली ही बॉल खेल रहे थे, लेकिन खाता खोले बिना ही उन्हें वापस जाना पड़ा। इसी के साथ महेश थीक्षाना के ओवर का समापन हो गया। पारी के 37वें ओवर की पहली बॉल पर महेश थीक्षाना फिर से गेंदबाजी के लिए आए, इस ओवर की पहली ही बॉल पर महेश थीक्षाना ने मैट हैनरी को भी चलता कर दिया। इसी के साथ उनकी हैट्रिक पूरी हो गई। हालांकि ये दो अलग अलग ओवर में विकेट के साथ पूरी की गई थी। लेकिन लगातार तीन गेंद पर विकेट लेने के कारण ये रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है। 

न्यूजीलैंड की टीम बना सकी 255 रन 

श्रीलंका के लिए हैट्रिक लेने वाले महेश थीक्षाना दूसरे स्पिन गेंदबाज हैं। इससे पहले वानिंदु हसरंगा ने भी हैट्रिक लेने का काम किया है। इतना ही नहीं, खास बात ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले वे दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। ये उपलब्धि साल के पहले ही ​कुछ दिनों में आई है, इसलिए ये और भी ज्यादा खास हो गई है। महेश थीक्षाना की हैट्रिक के कारण ही न्यूजीलैंड की जो टीम बड़े स्कोर की ओर जाते हुए दिख रही थी, वो 37 ओवर में केवल 255 रन ही बना सकी। 

यह भी पढ़ें 

WPL 2025: इन वेन्यू पर खेले जा सकते हैं वुमेंस प्रीमियर लीग के मैच, देखें किन दो शहरों का लिस्ट में है नाम

इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, इस स्टार खिलाड़ी की हुई सफल सर्जरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement