Thursday, September 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 3 सुपर ओवर के बाद निकला T20 मैच का नतीजा

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 3 सुपर ओवर के बाद निकला T20 मैच का नतीजा

महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 2024 में एक ऐसा मुकाबला खेला गया जिसने क्रिकेट में रोमांच की पराकाष्ठा का ही पार कर दिया। इस मुकाबलें में स्कोर बराबर होने के बाद एक या दो नहीं बल्कि 3 सुपर ओवर खेले गए जिसके बाद जाकर मैच का नतीजा निकला।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: August 23, 2024 21:41 IST
T20 Cricket- India TV Hindi
Image Source : MAHARAJA TROPHY T20 (@MAHARAJA_T20) महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 2024

क्रिकेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं लेकिन आज एक ऐसा मैच खेला गया जिसने रोमांच की पराकाष्ठा को ही पार कर दिया। ये मुकाबला महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 2024 (Maharaja Trophy KSCA T20 2024) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच खेला गया। वैसे तो T20 मुकाबले में सुपर ओवर अक्सर देखने को मिलता है लेकिन इस मैच में सुपर ओवर का ही रिकॉर्ड टूट गया। दरअसल, स्कोर बराबर होने के बाद लगातार 2 सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहा और फिर मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर में जाकर निकला। इस तरह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी एक मैच में तीन सुपर ओवर देखने को मिले। ये मैच अब अपने 3 रोमांचक सुपर ओवर के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। 

दरअसल, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 अगस्त को महाराजा T20 ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स और मनीष पांडेय की कप्तानी वाली हुबली टाइगर्स के बीच भिड़ंत हुई। हुबली टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन के स्कोर ऑल आउट हो गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 164 रन बनाकर ढेर हो गई। अब मैच के नतीजे के लिए पहला सुपर ओवर खेला गया।

सुपर ओवर की लगी हैट्रिक

इस पहले सुपर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 10 रन बनाए। इस मैच में जीत के लिए अब हुबली को 11 रन बनाने थे लेकिन एक बार फिर स्कोर बराबर रह गया। हुबली की टीम भी 10 ही रन बना पाई। अब मैच दूसरे सुपर ओवर में गया जहां एक बार फिर दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर छूटा। इस दूसरे ओवर में हुबली टाइगर्स ने 8 रन बनाए और बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम भी 1 विकेट खोकर 8 रन ही बना सकी. लगातार 2 सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद तीसरा सुपर ओवर खेला गया जिसमें  बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 12 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि इस बार स्कोर बराबर नहीं रहा और हुबली टाइगर्स ने 13 रन बनाने के साथ ही मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह 3 सुपर ओवर में जाकर इस रोमांचक मैच का नतीजा निकला।

यह भी पढ़ें:

WATCH: मैनचेस्टर टेस्ट में दर्शक बना फील्डर, एक हाथ में ड्रिंक्स और दूसरे से पकड़ा हैरतअंगेज कैच

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 3 सुपर ओवर के बाद निकला T20 मैच का नतीजा

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement