Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस साल ऑक्शन में जमकर बोलियां लगाईं। लखनऊ ने अपनी टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को भर्ती किया है। पिछले साल ये टीम क्वालीफायर तक तो पहुंची थी, लेकिन वहां एलिमिनेटर मैच में उसे आरसीबी से हारकर बाहर होना पड़ा था। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम की कोशिश इस बार वापसी पर होंगी। गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत लिया था और इस साल लखनऊ की टीम भी अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
लखनऊ ने लगाई बड़ी बोली
लखनऊ की टीम पिछले सीजन अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रही थी। शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी ये खिताब नहीं जीत पाई थी। इस साल लखनऊ ने निकोलस पूरन पर 16 करोड़ की बड़ी बोली लगााकर अपने टीम में एक बड़े पावरहिटर को शामिल किया है। वहीं लखनऊ ने डेनियल सैम्स और अमित मिश्रा जैसे कुछ स्टार खिलाड़ियों को भी खरीदा है।
इन खिलाड़ियों पर लगाई लखनऊ ने बोली:
निकोलस पूरन ₹16,00,00,000
डेनियल सैम्स ₹75,00,000
अमित मिश्रा ₹50,00,000
रोमारियो शेफर्ड ₹50,00,000
नवीन उल हक ₹50,00,000
जयदेव उनादकट ₹50,00,000
यश ठाकुर ₹45,00,000
स्वप्निल सिंह ₹20,00,000
युधवीर चरक ₹20,00,000
प्रेरक मांकड़ ₹20,00,000
लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम:
केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल- हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, युद्धवीर चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़