लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इतिहास रचा है। टीम ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा। वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वह लखनऊ के कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। लखनऊ की टीम साल 2022 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रही है, लेकिन टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।
आवेश खान को 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कई स्टार प्लेयर्स को मोटी रकम देकर खरीदा है। टीम ने आवेश खान को 9.75 करोड़ रुपए में अपने खेमे में शामिल किया है। वहीं आकाश दीप के लिए 8 करोड़ रुपए चुकाए हैं। ये प्लेयर्स पहले ही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और अपने दम पर टीम को जिताने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा अब्दुल समद और शाहबाज अहमद जैसे प्लेयर्स को भी अपने साथ जोड़ा है।
मिलर और मार्श जैसे प्लेयर्स को टीम से जोड़ा
ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने विदेशी प्लेयर के तौर पर डेविड मिलर (7.50 करोड़), मिचेल मार्श (3.40 करोड़), एडेन माक्ररम, शमर जोसेफ को खरीदा है। जोसेफ पहले भी लखनऊ की टीम के साथ थे। उन्हें RTM के जरिए टीम में वापस लाया गया है। मिलर और माक्ररम बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं।
पांच प्लेयर्स को किया था रिटेन
ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी सहित पांच प्लेयर्स को रिटेन किया था। इन प्लेयर्स ने पिछले सीजन लखनऊ के लिए दमदार प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम LSG ने उन्हें रिटेन करके दिया। मंयक 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत रखते हैं।
IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम:
रिटेन किए गए खिलाड़ी- निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी - ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन माक्ररम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ ( आरटीएम), प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके