Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LSG vs RCB: आरसीबी ने बचाया 126 का टोटल, लखनऊ की घर में शर्मनाक हार

LSG vs RCB: आरसीबी ने बचाया 126 का टोटल, लखनऊ की घर में शर्मनाक हार

LSG vs RCB: आरसीबी ने घर में लखनऊ की टीम को करारी मात दी है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : May 01, 2023 19:02 IST, Updated : May 01, 2023 23:50 IST
RCB
Image Source : PTI RCB

LSG vs RCB: आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी। इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने बोर्ड पर 126 रन लगाए। जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आरसीबी ने ये मुकाबला 18 रन से जीता।

LSG vs RCB मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

आरसीबी ने डिफेंड किया टोटल

मात्र 126 रनों को डिफेंड करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत शानदार रही। मोहम्मद सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर काइल मेयर्स को वापस भेज दिया। वहीं इसके बाद आयुष बडोनी (4), क्रुणाल पांड्या (14), दीपक हुड्डा (1), मार्कस स्टोइनिस (13) और निकोलस पूरन (9) जल्दी आउट हो गए। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोट के चलते सबसे आखिरी में बल्लेबाजी के लिए उतरे और तबतक लखनऊ के हाथ से मैच निकल चुका था। 

आरसीबी का छोटा स्कोर

आरसीबी की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। ओपन करने आए विराट कोहली ने 31 रन बनाए। इसके बाद अनुज रावत सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सुपरस्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (4) भी ज्यादा खास कुछ नहीं कर पाए। वहीं सुयश प्रभुदेसाई (6), दिनेश कार्तिक (16), महिपाल लोमरोर (3) और कर्ण शर्मा (2) जल्दी पवेलियन लौट गए। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने 3 विकेट झटके। वहीं अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

आईपीएल में आमने-सामने लखनऊ और आरसीबी ने अब तक केवल 3 मैच खेले हैं। एलएसजी ने 1 मैच जीता है जबकि आरसीबी ने 2 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में, RCB ने एलिमिनेटर सहित दोनों मैचों में लखनऊ को हरा दिया था। हालांकि दोनों टीमें पहली बार लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस सीजन में पहले जब ये टीमें भिड़ी थीं तो लखनऊ ने बाजी मारी थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement