LSG vs MI: आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के सामने मुंबई इंडियंस थी। इस रोमांचक मैच में लखनऊ की टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।
LSG vs MI मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
लखनऊ के गेंदबाजों ने बचाया मैच
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को कप्तान रोहित शर्मा (37) और ईशान किशन (59) ने एक अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद मुंबई के मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। सूर्यकुमार यादव (7), नेहल वढेरा (16) और विष्णु विनोद (2) कुछ खास नहीं कर पाए। आखिर में 19 गेंदों पर 32 रन बनाकर भी टिम डेविड मुंबई की टीम को जीत नहीं दिला पाए।
मुंबई को मिला बड़ा टारगेट
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को 178 रन का टारगेट दिया। लखनऊ की पारी के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने नाबाद रहते हुए मात्र 47 गेंदों पर 89 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 8 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इसके अलावा कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 49 रन बनाए। वहीं 16 रन क्विंटन डी कॉक के बल्ले से निकले। मुंबई की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल