LSG vs GT IPL 2024: आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी का असली इम्तिहान होने वाला है। दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं।
लखनऊ में राहुल का असली इम्तिहान
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अभी तक 4 मैच खेले गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इन चारों मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने बाजी मारी है। इसका मतलब ये कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को अभी तक एक बार भी नहीं हराया है। ऐसे में केएल राहुल आज इस इंतजार को खत्म करने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
इकाना के मैदान पर सीजन का दूसरा मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में अपने होम ग्राउड पर ये दूसरा मैच खेलेगी। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया था। ये एक हाईस्कोरिंग मैच था। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 178 रन ही बना पाई।
आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड-
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के.गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम.सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: विराट कोहली के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, शतक जड़कर भी टीम को नहीं दिला सके जीत
IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकले युजवेंद्र चहल, 4 मैचों में झटक दिए इतने विकेट