Justin Langer named London Spirit Head Coach: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज जस्टिन लैंगर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कोचिंग के प्रोफेशन में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड की जिम्मेदारी को निभाने के बाद अभी वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के हेड कोच के पद पर हैं। वहीं जस्टिन लैंगर को नया साल शुरू होने के साथ एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसमें वह इंग्लैंड में होने वाली 100 गेंदों की लीग द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी को संभालेंगे। जस्टिन से पहले इस पद पर ट्रेवर बेलिस थे जिनकी जगह पर अब उन्हें चुना गया है।
टी20 लीग में कोचिंग का अनुभव आएगा काम
जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कुल 105 टेस्ट मैच साल 1993 से लेकर 2007 तक खेले। इसके बाद साल 2018 से लेकर 2022 तक उन्होंने कंगारू टीम के लिए हेड कोच पद की भी जिम्मेदारी को संभाला जिसमें टीम ने साल 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप को भी जीता था। जस्टिन को इसके अलावा टी20 लीग में भी कोचिंग का अनुभव हासिल है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए कोच की जिम्मेदारी को निभा चुके हैं, इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के हेड कोच हैं। जस्टिन ने लंदन स्पिरिट टीम के हेड कोच बनाए जाने के बाद कहा कि वह इस जिम्मेदारी को मिलने के बाद काफी खुश हैं जिसमें वह द हंड्रेड के अनुभव को भी हासिल करना चाहते हैं।
लंदन स्पिरिट टीम का प्रदर्शन बना बेलिस के जाने की वजह
ट्रेवर बेलिस ने पिछले महीने ही लंदन स्पिरिट टीम के हेड कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया था जिसमें उनके जाने की सबसे बड़ी वजह टीम का खराब प्रदर्शन बना। साल 2022 में खेले गए द हंड्रेड के सीजन से ठीक पहले ट्रेवर बेलिस ने इस जिम्मेदारी को संभाली थी। वहीं पिछले 2 सालों में टीम ने कुल 11 मुकाबले खेले जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में ही जीत मिली। इसके पीछे की वजह इयोन मोर्गन की संन्यास लेना भी है जिनकी कप्तानी में इससे पहले लंदन स्पिरिट की टीम ने खेला था।
ये भी पढ़ें
मनु भाकर और वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश सहित चार एथलीटों को मिलेगा ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड