Indian Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया था। लगभग हर एक टीम को उन्होंने टूर्नामेंट में सस्ते में आउट कर दिया था। भारतीय गेंदबाजों का ये शानदार फॉर्म साउथ अफ्रीका में भी जारी है। केपटाउन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 55 रन पर ऑल आउट कर दिया। पूरी साउथ अफ्रीका की टीम केवल 23.2 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी। ऐसा पहली बार नहीं है। पिछले 1 साल में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसे कारनामे कई बार किए हैं।
1 साल में बदल गए सभी आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में ये पहला मौका है जब कोई टीम भारत के खिलाफ 55 रन पर ऑल आउट हुई है। वहीं, वनडे में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 50 रन है। श्रीलंका की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत के खिलाफ 50 रन पर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी ओर टी20 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 66 रन है। ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम है। खास बात ये है कि भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर पिछले 1 साल के अंदर आए हैं।
न्यूजीलैंड का किया था बुरा हाल
साल 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में टी20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।
श्रीलंका को उसी के घर में किया ढेर
एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका की टीम भारत के सामने सिर्फ 50 रन पर ही ढेर हो गई थी। कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन ही बना सकी थी। इस मैच में भी मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए और एक मेडन डाला था।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: केपटाउन में रचा गया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने पहली बार किया ये कारनामा
IND vs SA: सिराज ने तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर, बनाए ये सारे रिकॉर्ड