Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. MI के पूर्व बल्लेबाज की श्रीनगर में आई आंधी, महज इतनी गेंद पर ठोक डाले 97 रन; छक्कों की हुई बारिश

MI के पूर्व बल्लेबाज की श्रीनगर में आई आंधी, महज इतनी गेंद पर ठोक डाले 97 रन; छक्कों की हुई बारिश

लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC 2024 के 20वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर अर्धशतक ठोक सनसनी मचा दी। 37 साल के इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: October 10, 2024 23:48 IST
Ben Dunk- India TV Hindi
Image Source : LLC बेन डंक

एक तरफ जहां टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारत में दिग्गज क्रिकेटरों की लीग यानी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) की धूम मची हुई है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पिछले महीने 20 तारीख से आगाज हुआ था और अब लीग अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। जोधपुर, सूरत और जम्मू के बाद अब LLC के मैच श्रीनगर में खेले जा रहे हैंं। इस तरह कश्मीर में 40 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो गई है।

श्रीनगर में आई 37 साल के बल्लेबाज की आंधी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में 10 अक्टूबर को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 185 रन ठोक दिए। इंडिया कैपिटल्स की ओर से मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व बल्लेबाज बेन डंक ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस दौरान डंक के बल्ले से चौकों-छक्कों की जमकर बारिश हुई। अर्धशतक पूरा करने के बाद बेन डंक और खूंखार हो गए और अगली 22 गेंदों पर 47 रन ठोक डाले। उन्होंने 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 97 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.38 का रहा।

37 साल के बेन डंक अपने शतक से सिर्फ 3 रन दूर रह गए। डंक के अलावा ड्वेन स्मिथ ने 29 बनाए जबकि ध्रुव रावल ने 17 रनों का योगदान दिया। इंडिया कैपिटल्स के 185 रन का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका जिसका खामियाजा टीम को हार के रुप में भुगतना पड़ा। मणिपाल 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। इस तरह इंडिया कैपिटल्स को 6 मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल हुई।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में 12 अक्टूबर से नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। पाइंट्स टेबल की बात करें तो टॉप पर काबिज साउदर्न सुपर स्टार्स और तीसरे नंबर पर मौजूद तोयम हैदराबाद नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। अब सिर्फ 2 टीमों का तय होना बाकी है। टेबल में दूसरे स्थान पर इंडिया कैपिटल्स और चौथे पर कोणार्क सूर्या ओडिशा मौजूद हैं।

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement