आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की शुरुआत 4 मार्च से न्यूजीलैंड में हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह पहले मैच में जीत दर्ज कर विश्व कप में अपनी विजयी शुरुआत करें। हालांकि न्यूजीलैंड के सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनौती आसान नहीं रहने वाली लेकिन बावजूद इसके टीम को घरेलू कंडीशन का फायदा मिल सकता है।
वहीं दोनों टीमें आईसीसी के इस इवेंट में अबतक कुल 6 बार एक-दूसरे भिड़ी हैं, जिसमें कीवी टीम ने 4 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम सिर्फ दो मैचों में ही जीत सकी। इसके अलावा वनडे में दोनों महिला टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने सिर्फ 7 मैच जीते। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
ऐसे में आइए जानते हैं आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 में खेले जाने वाले इस मुकाबले जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच महिला विश्व कप का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी महिला विश्व कप का पहला मुकाबला बे ओवल, माउंट माउंगानुई के मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच का मुकाबला ?
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच विश्व कप का यह पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह के 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच इस मैच का लाइव टेलीकास्ट ?
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच महिला विश्व कप मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर किया जाएगा।