Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Live Streaming IND vs SA 1st Test: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच ऑनलाइन

Live Streaming IND vs SA 1st Test: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच ऑनलाइन

मेजबान दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 26, 2021 6:54 IST
 विराट कोहली और पुजारा
Image Source : GETTY IMAGES सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय टीम के अभ्यास के दौरान विराट कोहली और पुजारा

Live Streaming IND vs SA 1st Test: Know when, where and how to watch live matches online

 दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस चुकी है। लिमिटेड ओवर की कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तान विराट की नजर दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज जीत पर टिकी हुई है। हालांकि इस सीरीज पर कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है। इस वजह से स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन है। आइये हम आपको बताते हैं कि मैच कब और कहां देख सकते हैं? 

Live Streaming IND vs SA 1st Test

कब और कहां खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच ?
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26-30 दिसंबर तक खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच ?
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम, सेंचुरियन में खेला जाएगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?
सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 01.30 बजे शुरू होगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच को टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
पहले टेस्ट को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
पहले टेस्ट मैच को ऑनलाइन आप डिजनी-हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

पहले टेस्ट की लाइव कमेंट्री के लिए आप इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग के साथ बनें रह सकते हैं।
 

दोनों टीमें इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, सारेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसें, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवर

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail