Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Live Streaming, IND vs NZ 2nd Test Match : जानें कब, कहां और कैसे देखें IND vs NZ का मैच

Live Streaming, IND vs NZ 2nd Test Match : जानें कब, कहां और कैसे देखें IND vs NZ का मैच

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : December 02, 2021 13:44 IST
Live Streaming, IND vs NZ 2nd Test Match, india vs new Zealand match, Live India vs New Zealand, Liv
Image Source : TWITTER/@BLACKCAPS Live Streaming, IND vs NZ 2nd Test Match

Highlights

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा
  • दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह के 9 बजकर 30 मिनट पर होगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा था। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने पर होगी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली भी टीम में वापसी के लिए तैयार है।

हालांकि टीम में वापसी कर रहे कोहली के लिए चुनौतियां कम नहीं है। दरअसल कोहली की वापसी से टीम संयोजन को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में कोहली के आने  के बाद प्लेइंग इलेवन से किस खिलाड़ी की छुट्टी होगी इसके लेकर चर्चा जोरों पर है।

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खेमें में तेज गेंदबाज नील वेग्नर की वापसी होती दिख रही है। न्यूजीलैंड के प्लेइंग इलेवन में अगर वेग्नर की वापसी होती है तो स्पिनर विलियम समरविले को बाहर बैठाया जा सकता है।

ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी- 

भारत बनाम न्यूजीलैंड  के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम न्यूजीलैंड  के बीच दूसरा टेस्ट मैच, 03 दिसंबर को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड  के बीच का दूसरा टेस्ट मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड  के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जाएगा।

कब शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड  के बीच दूसरा टेस्ट?

भारत बनाम न्यूजीलैंड  के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर, जबकि टॉस सुबह के 9 बजे होगा।

कहां होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत बनाम न्यूजीलैंड  के बीच दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।

कहां होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत बनाम न्यूजीलैंड  के बीच दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्‍ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement