Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LIVE Streaming ENG U19 vs AFG U19 Semi Final : कब और कैसे देखें ऑनलाइन मैच लाइव, ऐसी हो सकती है आपकी Dream 11 टीम

LIVE Streaming ENG U19 vs AFG U19 Semi Final : कब और कैसे देखें ऑनलाइन मैच लाइव, ऐसी हो सकती है आपकी Dream 11 टीम

अंडर 19 विश्व कप 2022 में आज सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। आज के मुकाबले में एक तरफ होगी इंग्लैंड की टीम तो दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम होगी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 01, 2022 13:15 IST
Afganistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : ICC-CRICKET.COM Afganistan Cricket Team

ENG U19 vs AFG U19 World Cup Semi Final LIVE : अंडर 19 विश्व कप 2022 में आज सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। आज के मुकाबले में एक तरफ होगी इंग्लैंड की टीम तो दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम होगी। दोनों टीमों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया हैं, लेकिन आज का मैच दोनों के लिए ही काफी खास होने वाला है। अभी तक इन दोनों टीमों ने जो मैच खेले हैं, उसमें इंग्लैंड की टीम अपनी शानदार बल्लेबाजी के बल पर यहां तक पहुंची है, वहीं बांग्लादेश की ताकत उके स्पिनर्स हैं, जिनसे इंग्लैंड को बचकर रहना होगा। इस बीच अच्छी खबर ये है कि टीम के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के लिए तैयार हैं, यानी मुकाबला बराबरी का हो सकता है। 

आज के मैच की पूरी जानकारी 

इंग्लैड अंडर 19 बनाम अफगानिस्तार अंडर 19, सेमीफानइल मैच 06:30 PM IST से शुरू होगा और मंगलवार, 1 फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा। 
अंडर 19 विश्व कप 2022 अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच लाइव कब और कहां देखें 

भारत 
भारत में मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से किया जाएगा और डिज्नी + हॉटस्टार Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा।

पाकिस्तान 
पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पीटीवी एप्प पर भी मैच देखा जा सकेगा। 
 
बांग्लादेश 
बांग्लादेश में गाजी टीवी, टी स्पोर्ट्स और बीटीवी पर मैच का लाइव प्रसारण होगा

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन : जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम पर्स्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), थॉमस एस्पिनवाल, जेम्स बिक्री, जोशुआ बॉयडेन

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन : बिलाल सईदी, नांगेलिया खरोटे, अल्लाह नूर, सुलेमान सफी (कप्तान), एजाज अहमद अहमदजई, अब्दुल हादी, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), नूर अहमद, इजहारुलहक नवीद, बिलाल सामी, नवीद जदरान

कुल ऐसी हो सकती है आपकी Dream 11 टीम 
विकेटकीपर: मोहम्मद इशाक
बल्लेबाज: जॉर्ज थॉमस, जॉर्ज बेल, सुलेमान सफी
ऑलराउंडर: रेहान अहमद, टॉम प्रेस्ट, जैकब बेथेल, इजाज अहमदजाइक
गेंदबाज: इजहारुल्ला नवीद, नूर अहमद, थॉमस एस्पिनवाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement