Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Highlights IND vs SA 3rd Test Match Day- 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत

Highlights IND vs SA 3rd Test Match Day- 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 13, 2022 21:34 IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rishabh Pant

Highlights

  • तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 101/2
  • साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 112 रनों की दरकार
  • दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज अभी 1-1 से बराबर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिया है। दिन के आखिरी गेंद पर बुमराह ने एल्गर का विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराई। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी आज खेली जिसमें वे 198 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सर्वाधिक रन ऋषभ पंत ने बनाए। वे 100 रन बना कर नाबाद रहे। अब साउथ अफ्रीका के सामने भारत ने 212 रनों का लक्ष्य रख दिया है।

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे। भारत को पहली पारी में 13 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरे दिन भारतीय पारी का 17 ओवर समाप्त हो चुके थे। वहीं भारत ने अपनी पहली पहली पारी में 223 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं भारत ने  तीसरे दिन लंच तक 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिया है। भारतीय टीम की कुल बढ़त 143 रनों की हो चुकी है।

इसके अलावा मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान एक बार फिर भारतीय टीम से कमतर साबित हुई और अपनी पहली पारी में महज 210 रन बनाकर सिमट गई थी। बल्लेबाजी के दौरान साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक कीगन पीटरसन ने 72 रनों की पारी खेली।

India vs South Africa, Live cricket score 

Latest Cricket News

Live cricket score, IND vs SA 3rd Test Match Day- 3: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन

Auto Refresh
Refresh
  • 9:04 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    अफ्रीका का स्कोर 70 के पार

    212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 78 रन बना लिया है।

  • 7:49 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    भारत को मिला पहला विकेट, शमी ने किया मार्क्रम (16) को आउट

  • 7:13 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

  • 6:50 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    ऑलआउट

    198 रनों पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 212 रन

  • 6:47 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    एशिया के बाहर भारतीय विकेटकीपरों द्वारा टेस्ट शतक

    118 वी मांजरेकर बनाम वेस्टइंडीज किंग्स्टन 1952/53
    115* ए रात्रा बनाम वेस्टइंडीज सेंट जॉन्स 2002
    104 डब्ल्यू साहा बनाम डब्ल्यूआई ग्रोस आइलेट 2016
    114 आर पंत बनाम इंग्लैंड द ओवल 2018
    159* आर पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2018/19
    100* आर पंत बनाम दक्षिण अफ्रीका केप टाउन 2021/22
  • 6:41 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    ये पंत के टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी है

  • 6:40 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    शतक!

    ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, सेंचुरी जड़ने के लिए उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए

  • 6:38 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    शमी के रूप में भारत को लगा नौवां झटका, पंत शतक के करीब पहुंचे

  • 6:14 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    60 ओवर का खेल खत्म

    60 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182/8 हुआ, क्रीज पर पंत (88) और शमी (0) मौजूद

  • 6:05 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    भारत को लगा आठवां झटका, उमेश यादव (0) को रबाडा ने किया आउट

  • 5:55 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    विराट और अश्विन के बाद शार्दुल ठाकुर को भी लुंगी एनगिडी ने आउट किया

  • 5:42 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    भारत को अश्विन के रूप में छठा झटका लगा है। अश्विन को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा है।

  • 5:10 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    कोहली हुए आउट!

    भारत को बड़ा झटका देते हुए लुंगी एनगिडी ने विराट कोहली (29) को आउट कर दिया, रविचंद्रन अश्विन मैदान पर उतरे

  • 5:06 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    48वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचा, क्रीज पर कोहली और पंत मौजूद

  • 4:47 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    लंच के बाद का खेल शुरू

    लंच के बाद खेल की हुई शुरुआत। पंत और कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 4:02 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पंत का अर्धशतक

    विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूरा किया अपना अर्धशतक। महज 59 गेंदों पर जमाया पचासा। 

  • 3:49 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    40 ओवर

    40 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 119 रन। भारत की कुल बढ़त 132 रन की।

  • 3:30 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    भारत के 100 रन पूरे

    भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर पूरे किए 100 रन। कोहली और पंत क्रीज पर मौजूद।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    24 ओवरों का खेल खत्म

    24 ओवरों के बाद भारतीय टीम ने 70/4 का स्कोर खड़ा किया, क्रीज पर कोहली (16) और पंत (10) मौजूद

  • 2:13 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    कगीसो रबाडा ने अजिंक्य राहणे को आउट कर भारतीय टीम को दिया चौथा झटका। रहाणे सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे हैं।

  • 2:03 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा तीसरा झटका। जेनसन की गेंद पर कीगन पीटरसन ने लपका बेहतरीन कैच।

  • 1:58 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    तीसरे दिन का खेल शुरू !

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो हो गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement