Highlights
- तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 101/2
- साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 112 रनों की दरकार
- दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज अभी 1-1 से बराबर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिया है। दिन के आखिरी गेंद पर बुमराह ने एल्गर का विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराई। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी आज खेली जिसमें वे 198 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सर्वाधिक रन ऋषभ पंत ने बनाए। वे 100 रन बना कर नाबाद रहे। अब साउथ अफ्रीका के सामने भारत ने 212 रनों का लक्ष्य रख दिया है।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे। भारत को पहली पारी में 13 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरे दिन भारतीय पारी का 17 ओवर समाप्त हो चुके थे। वहीं भारत ने अपनी पहली पहली पारी में 223 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं भारत ने तीसरे दिन लंच तक 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिया है। भारतीय टीम की कुल बढ़त 143 रनों की हो चुकी है।
इसके अलावा मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान एक बार फिर भारतीय टीम से कमतर साबित हुई और अपनी पहली पारी में महज 210 रन बनाकर सिमट गई थी। बल्लेबाजी के दौरान साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक कीगन पीटरसन ने 72 रनों की पारी खेली।
India vs South Africa, Live cricket score