Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN u19 vs ENG u19 HIGHLIGHTS ICC u19 world cup 2022: इंग्लैंड ने 7 विकेट से गत चैंपियन बांग्लादेश को दी मात
Live now

BAN u19 vs ENG u19 HIGHLIGHTS ICC u19 world cup 2022: इंग्लैंड ने 7 विकेट से गत चैंपियन बांग्लादेश को दी मात

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का 7वां मुकाबला वार्नर पार्क, बस्सेटेरे, सेंट किट्सो में खेला गया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 20, 2022 20:31 IST
live score banu19 vs eng19 icc u19 world cup 2022 bangladesh u19 vs england u19 live cricket score u
Image Source : TWITTER IMAGES live score banu19 vs eng19 icc u19 world cup 2022 bangladesh u19 vs england u19 live cricket score updates u19 world cup live streaming

 इंग्लैंड ने रविवार को यहां आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में कातिलाना गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश की टीम को महज 97 रन पर समेट दिया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन ने 16 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं दायें हाथ के तेज गेंदबाज थॉमस अस्पिनवाल ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इनके अलावा टॉस प्रेस्ट, फतेह सिंह और जेम्स सेल्स ने एक एक विकेट प्राप्त किया। गत चैम्पियन बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी का फैसला उलटा पड़ गया और उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये जिससे 14वें ओवर तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 26 रन था। बांग्लादेश का इसके बाद भी विकेट गंवाना जारी रहा और 25वें ओवर के अंत में उसका स्कोर नौ विकेट पर 51 रन था। बांग्लादेश के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। अंतिम खिलाड़ी रिपोन मंडल ने 41 गेंद में 33 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। इससे बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी अंतिम विकेट के लिये रही जिसमें मंडल और नईमुर रोहमान (11) ने 46 रन जोड़े।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement