England Women vs India Women, 15th Match: आईसीसी महिला विश्व कप के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 135 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए हेदर नाइट ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रनों की पारी खेली। वहीं नैटली सीवर 45 रन बनाकर आउट हुई। इससे पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने 33 रन का योगदान दिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन– स्मृति मांधना, यस्तिका भाटिया, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – डेनियाल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, हेदर नाइट, नटैली साइवर, एमी ऐलन जोन्स, सोफिया डंक्ली, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रोस, कैरोलेट डीन, आन्या श्रबसोले