Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Highlights IND W vs ENG W Women's WC 2022: इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया

Highlights IND W vs ENG W Women's WC 2022: इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के अपने चौथे लीग मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 16, 2022 11:50 IST
Indian Women's Cricket Team (File)- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BCCIWOMEN Indian Women's Cricket Team (File)

England Women vs India Women, 15th Match: आईसीसी महिला विश्व कप के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 135 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए हेदर नाइट ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रनों की पारी खेली। वहीं नैटली सीवर 45 रन बनाकर आउट हुई। इससे पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं,  ऋचा घोष ने 33 रन का  योगदान दिया।

भारत की प्लेइंग इलेवन– स्मृति मांधना, यस्तिका भाटिया, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – डेनियाल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, हेदर नाइट, नटैली साइवर, एमी ऐलन जोन्स, सोफिया डंक्ली, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रोस, कैरोलेट डीन, आन्या श्रबसोले

 

Latest Cricket News

Live Score India vs England ICC Women's World Cup 2022 Live Match Updates from Bay Oval, Mount Maunganui

Auto Refresh
Refresh
  • 11:29 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    128 के स्कोर इंग्लैंड को लगा पाचवां झटका। 

  • 11:28 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    जीत के बेहद करीब इंग्लैंड

    29 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 128/4...जीत के लिए महज 7 रन की दरकार

  • 11:12 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    102 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा चौथा झटका। एमी जोंस 10 रन बनाकर राजेश्वरी की गेंद पर हुई आउट। हरमनप्रीत ने मिडऑन पर लपका बेहतरीन कैच।

  • 11:10 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    100 रन पूरे

    24.2 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा।

  • 10:58 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    21 ओवर समाप्त

    21 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 82 रन। हेदर नाइट 30 और एमी जोंस 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 10:44 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा

    69 के स्कोर पर इंग्लैंड का गिरा तीसरा विकेट। नैटली सीवर 45 रन बनाकर लौटीं पवेलियन।

  • 10:29 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    14 ओवर खत्म

    14 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 48 रन।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    10 ओवर समाप्त

    10 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 34 रन बनाए। 

  • 10:05 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    7 ओवर खत्म

    7 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 21 रन।

  • 9:53 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका...झुलन ने टैमी बोमॉन्ट को किया आउट

  • 9:48 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    3 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा पहला झटका। डेनियल व्याट 1 रन बनाकर मेघा की गेंद पर आउट।

  • 9:03 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    भारतीय पारी सिमटी

    134 रनों के स्कोर पर सिमटी भारतीय पारी...मंधाना ने बनाए सबसे ज्यादा 35 रन।

  • 8:54 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    नौवां विकेट गिरा

    129 के स्कोर पर भारत को लगा नौवां झटका। झूलन गोस्वामी 20 रन बनाकर आउट।

  • 8:49 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    आठवां विकेट गिरा

    124 रन के स्कोर पर गिरा भारत का आठवां विकेट। ऋचा घोष के रुप में भारत को लगा आठवां झटका।

  • 8:18 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    7वां झटका

    पूजा वस्त्रकर का शार्लेट डीन ने 25वें ओवर में किया शिकार। डीन ने LBW किया आउट। इसके साथ ही लगा भारत को 7वां झटका।

  • 8:05 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    छठा झटका

    सोफ़ी एकलस्टन ने अपने 5वें ओवर में स्मृति मंधाना को lbw आउट कर भारत को दिया छठा झटका। 

  • 8:02 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    मेडन ओवर

    सोफ़ी एकलस्टन का चौथा ओवर रहा मेडन। भारत 20 ओवर बाद- 66-5

  • 7:54 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    एक ही ओवर में लगे 2 झटके

    हरमनप्रीत और स्नेह राणा को 17वें ओवर में शार्लेट डीन ने बनाया अपना शिकार। भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी हैं।

  • 7:44 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    बेहतरीन ओवर

    नैटली सीवर का बेहतरीन ओवर जिससे आए सिर्फ 3 रन। स्मृति मंधाना 27 और हरमनप्रीत कौर 12 रन बनाकर खेल रही हैं। 15 ओवर बाद भारत- 58/3

     

  • 7:33 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    13 ओवरों का खेल खत्म

    13 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 54 रन। मंधाना और हरमनप्रीत क्रीज पर मौजूद।

  • 7:19 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    10 ओवर का खेल खत्म

    10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 37 रन। मंधाना 23 और हरमनप्रीत 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 7:14 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    दीप्ति शर्मा आउट

    28 के स्कोर पर भारत को लगा तीसरा झटका...दीप्ती शर्मा बिना खाता खोले हुई रन आउट।

  • 6:59 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    मिताली राज आउट

    भारत की खराब शुरुआत...25 के स्कोर पर लगा दूसरा झटका...कप्तान मिताली राज 1 रन बनाकर आउट।

  • 6:49 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    भारत को लगा पहला झटका

    17 के स्कोर पर भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका...भाटिया 8 रन बनाकर आउट।

  • 6:42 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    2 ओवर का खेल खत्म

    2 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 6/0...मंधाना 4 और भाटिया 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 6:33 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    मैच शुरू

    भारत के लिए स्मृति मंधाना और यस्तिका भाटिया ने की पारी की शुरूआत...इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर कैथरीन ब्रंट डाल रही पहला ओवर।

  • 6:31 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    प्लेइंग इलेवन

    भारत की प्लेइंग इलेवन– स्मृति मांधना, यस्तिका भाटिया, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़

    इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – डेनियाल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, हेदर नाइट, नटैली साइवर, एमी ऐलन जोन्स, सोफिया डंक्ली, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रोस, कैरोलेट डीन, आन्या श्रबसोले

  • 6:19 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    इंग्लैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

    महिला विश्व कप के मुकाबले में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement