Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 134 रनों से जीता मैच

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 134 रनों से जीता मैच

Australia Vs South Africa ICC ODI World Cup 2023 Match : वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच को साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से जीत लिया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 12, 2023 13:16 IST, Updated : Oct 12, 2023 21:43 IST
SA vs AUS
Image Source : AP साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

Australia Vs South Africa ICC ODI World Cup 2023 Match : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें लखनऊ में आमने सामने थी। जहां ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जहां साउथ अफ्रीका ने अपना पहली पारी में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए। इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 109 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट झटके हैं।

मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 के स्कोर पर आउट हो गई और उन्हें 134 रनों से इस मैच को गंवाना पड़ा। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह वर्ल्ड कप की बेहद खराब शुरुआत है। पहले भारत और अब साउथ अफ्रीका से मिली हार ने उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पैट कमिंस की टीम अब कम बैक की तलाश में होगी।

स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जेम्पा, जोश हेजलवुड। 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail