Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Highlights IND vs SA 2nd Test Match Day-4: साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज 1-1 से बराबर हुई

Highlights IND vs SA 2nd Test Match Day-4: साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज 1-1 से बराबर हुई

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 06, 2022 21:48 IST
India vs South Africa 2nd Test Match Day-4
Image Source : GETTY India vs South Africa 2nd Test Match Day-4

Highlights

  • दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया
  • डीन एल्गर रहे साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो
  • एल्गर ने 188 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 96 रनों की नाबाद पारी खेली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया। ये सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। साउथ अफ्रीका ने ये जीत डीन एल्गर की कप्तानी पारी के दम पर हासिल की। भारत ने प्रोटीज को 240 रनों का लक्ष्य दिया था जो साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन पूरा किया। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डीन एल्गर (96) और रैसी वैन डर डुसेन (40) ने बनाए थे।

आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 229 रन बनाकर 27 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। वहीं अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा (53) और अजिंक्य रहाणे (58) के अर्धशतक से 266 रन बनाकर मेजबान टीम के सामने 240 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था। 

India vs South Africa, Live cricket score

Latest Cricket News

Live cricket score South Africa vs India, 2nd Test match day-4 : भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच, चौथा दिन

Auto Refresh
Refresh
  • 9:23 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    साउथ अफ्रीकी जीती!

    साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज 1-1 से बराबर हुई

  • 9:21 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    67 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 237/3 हुआ, जीत से महज 3 रन दूर साउथ अफ्रीका

  • 9:17 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    शतक के करीब पहुंचे साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर
     

  • 9:12 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    65 ओवरों का खेल खत्म

    साउथ अफ्रीका जीत के बेहद करीब, स्कोर- 229/3

  • 8:57 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    साउथ अफ्रीका ने 200 का आंकड़ा छुआ

    62 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 200 रन पूरे किए हैं

  • 8:47 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    60 ओवरों का खेल खत्म

    60 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका  ने तीन विकेट खो कर 192 रन बनाए, अब जीतने के लिए उन्हें 48 रन बनाने होंगे

  • 8:39 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    साउथ अफ्रीका {190/3 (57.4)} जीत से 50 रन दूर

  • 8:29 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    साउथ अफ्रीका जीत से महज 60 रन दूर

    56 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 180/3 हो गया है, जीत के लिए प्रोटीज को 60 रनों की जरूरत है और भारत को जीत के लिए सात विकेट लेने होंगे

  • 8:21 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    54 ओवर का खेल समाप्त

    54वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 175/3

  • 8:21 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    OUT!

    40 रन बना कर रैसी वैन डर डुसेन हुए शमी का शिकार

  • 7:53 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    रैसी और एल्गर के निभाई 50 रनों की साझेदारी

    48 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 143/2 हुआ, डीन एल्गर और रैसी वैन डर डुसेन के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी

  • 7:48 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    मेजबानों को जीत के लिए चाहिए महज 99 रन, भारतीय टीम मुश्किल में

  • 7:42 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    46 ओवरों का खेल समाप्त

    साउथ अफ्रीका का 46वें ओवर के बाद स्कोर 139/2 हुआ। डीन एल्गर (53) और रैसी वैन डर डुसेन (15) क्रीज पर मौजूद

  • 7:25 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    शुरू हुआ मुकाबला

  • 7:24 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    वेट आउटफील्ड के कारण मैच शुरू होने में हो रही है देरी
     

  • 6:55 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 144 रन

    भारत को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट

    बचे हुए सेशन - 4

  • 6:53 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    खुशखबरी!

    बारिश थम चुकी है और अब 7:15 बजे से मुकाबला शुरू होगा

  • 3:36 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    Lunch Break !

    बारिश के कारण नहीं हो सका पहले सेशन का खेल।

  • 1:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    बारिश !

  • 1:36 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    बारिश के कारण खेल में हुई देरी !

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण देर से शुरू होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement