Highlights
- दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया
- डीन एल्गर रहे साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो
- एल्गर ने 188 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 96 रनों की नाबाद पारी खेली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया। ये सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। साउथ अफ्रीका ने ये जीत डीन एल्गर की कप्तानी पारी के दम पर हासिल की। भारत ने प्रोटीज को 240 रनों का लक्ष्य दिया था जो साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन पूरा किया। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डीन एल्गर (96) और रैसी वैन डर डुसेन (40) ने बनाए थे।
आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 229 रन बनाकर 27 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। वहीं अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा (53) और अजिंक्य रहाणे (58) के अर्धशतक से 266 रन बनाकर मेजबान टीम के सामने 240 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था।
India vs South Africa, Live cricket score