Highlights
- दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में भारत को 31 रन से हराया
- 297 रनों के जबाव में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी
- 3 मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे
Highlights, South Africa vs India, 1st ODI
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले 297 रनों के लक्ष्य के जबाव में भारत टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 265 रन ही बना सकी। भारत के लिए धवन ने सबसे ज्यादा 79, कोहली ने 51 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 50 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनगिडी और शम्सी ने 2-2 विकेट हासिल किया। इससे पहले रेसी वान डेर डुसेन और कप्तान तेंबा बावुमा के शतक और दोनों के बीच चौथे 204 रन की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 296 रन बनाए। धीमी शुरुआत के बाद वान डेर डुसेन (96 गेंद में नाबाद 129) और बावुमा (143 गेंद में 110 रन) ने भारत के खिलाफ वनडे मैचों में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करके टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन-
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी।
भारत- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
India vs South Africa, Live cricket score