Highlights
- भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीसरे अनऑफिशियल मैच का आज तीसरा दिन है
- भारत के लिए मैच में हनुमा विहारी और ईशान किशन शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली है
- साउथ अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाए थे
भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का आज तीसरा था और आज ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया। खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका ए के 268 रनों के जवाब में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे। वहीं टीम के लिए ईशान किशन 86 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। किशन के अलावा टीम के कप्तान हनुमा विहारी बेहतरीन 63 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ए अभी भी भारत ए से 39 रन आगे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में लूथो सिपमला ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए हैं। मार्को जेन्सेन, मिगेल प्रिटोरियस और सेनुरन मुथुसामी को एक-एक विकेट मिले हैं।