Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB में एंट्री करते ही इस खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार, मैदान में लगा दी चौके और छक्कों की झड़ी

RCB में एंट्री करते ही इस खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार, मैदान में लगा दी चौके और छक्कों की झड़ी

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस बार आरसीबी यानी रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु ने लियाम लिविंगस्टन को भी खरीदा है। इस बीच आरसीबी में एंट्री करते ही लियाम ने टी10 लीग में तूफानी पारी खेलकर इसका जश्न मनाया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 26, 2024 16:16 IST, Updated : Nov 26, 2024 16:16 IST
liam livingstone
Image Source : GETTY RCB में एंट्री करते ही इस खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का अगला सीजन मार्च 2025 में खेला जाएगा। लेकिन इसकी तैयारी की महत्वपूर्ण कड़ी यानी नीलामी का काम पूरा हो गया है। इस बीच आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में से एक आरसीबी ने कई सारे खिलाड़ी अपने पाले में किए हैं। इसमें एक नाम इंग्लैंड के स्टार ​लियाम लिविंगस्टन का भी है। खास बात ये है कि जब एक तरफ जेद्दा में आईपीएल की नीलामी चल रही थी, उसी वक्त लियाम लिविगस्टन टी10 लीग में कहर बरपा रहे थे। उनकी बल्लेबाजी का आलम ये था ​उन्होंने 333 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 

आबु धाबी टी10 लीग में खेल रहे हैं लियाम लिविंगस्टन

आबु धाबी में इस वक्त टी20 लीग खेली जा रही है। दस ओवर के इस मुकाबले में 25 नवंबर को दिल्ली बुल्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली बुल्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। इसके बाद जब बांग्ला टाइगर्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो लियाम लिविंगस्टन भी उसमें मौजूद थे। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लियाम लिविगस्टन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने केवल 15 बॉल पर ही 50 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और 5 आसमानी छक्के आए। उनका स्ट्राइक रेट 333.33 का था। 

आरसीबी ने 8.75 करोड़ में खरीदा है 

लियाम लिविंगस्टन की जबरदस्त पारी की बदौलत ही बांग्ला टाइगर्स ने ये मुकाबला 9.4 ओवर में ही सात विकेट से जीत लिया। जब ये मैच चल रहा था तभी जेद्दा में आईपीएल की नीलामी भी जारी थी। यानी दोनों काम साथ साथ चल रहे थे। इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके लियाम लिविगस्टन को इस बार आरसीबी ने अपने पाले में किया है। उनके लिए आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। माना जा रहा है कि मार्च में होने वाले आईपीएल में लियाम को आरसीबी की ओर से फिनिशर की भूमिका दी जाएगी और वे गेंदबाजी भी करते हुए दिखाई देंगे। 

आईपीएल में ऐसा है लियाम का रिकॉर्ड 

टीम ने जिस उम्मीद के साथ ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल किया था, वही काम अब लियाम को दिया गया है। मैक्सवेल मोटी रकम लेने के बाद भी कुछ नहीं कर सके, इसलिए इस बार टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अगर लियाम के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 39 मैच खेलकर 939 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 162.46 का है और वे 28 के औसत से रन बना रहे हैं। वहीं उन्होंने 11 विकेट भी लिए हैं। वे टीम के लिए एक मैच विनर बन सकते हैं। लेकिन सवाल है कि क्या वे तब तक इसी फार्म में बने रहेंगे, जैसा इस वक्त कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2025: कौन ​बनेगा RCB का नया कप्तान, ये 3 हैं सबसे मजबूत दावेदार

IPL Auction में इन दिग्गजों को नहीं मिला कोई भाव, टीमों ने फेर लिया मुंह, ये तो रह चुके हैं कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement