Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB ने खिताब जीतने के लिए चला तगड़ा दांव, T20 वर्ल्ड कप खिताब जीत चुके फिनिशर की टीम में कराई एंट्री

RCB ने खिताब जीतने के लिए चला तगड़ा दांव, T20 वर्ल्ड कप खिताब जीत चुके फिनिशर की टीम में कराई एंट्री

आरसीबी की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में इंग्लैंड के एक स्टार बल्लेबाज को 8 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर खरीद लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 24, 2024 17:46 IST, Updated : Nov 24, 2024 17:48 IST
RCB Team
Image Source : TWITTER RCB Team

RCB की टीम साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रही है, लेकिन टीम ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। जबकि टीम के पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे स्टार प्लेयर्स रहे हैं। अब ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने खिताब जीतने के लिए बड़ा दांव चला है। टीम ने 31 साल के लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया है। लिविंगस्टोन टी20 क्रिकेट में धाकड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। 

आरसीबी के लिए निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

लियाम लिविंगस्टोन ने इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के लिए क्रिकेट खेला है। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 39 मैचों में 939 रन बनाए हैं, जिसमें 94 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। IPL में उनका स्ट्राइक रेट 162 से ज्यादा रहा है। वह आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, जो कुछ समय पहले तक दिनेश कार्तिक निभाते थे। इसके अलावा लिविंगस्टोन के साथ सबसे खास बात ये है कि वह पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनके नाम पर आईपीएल में 11 विकेट भी दर्ज हैं।

इंग्लैंड के लिए जीत चुके टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

लियाम लिविंगस्टोन टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एक ओवर गेंदबाजी भी की थी। वह इंग्लैंड के लिए 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 881 रन बना चुके हैं और गेंदबाजी से 32 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 844 रन दर्ज हैं। 

RCB ने तीन प्लेयर्स को किया था रिटेन

लियाम लिविंगस्टोन के आरसीबी की टीम में आने से उनकी बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगा। इससे पहले आईपीएल रिटेंशन में आरसीबी की टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2025 Auction: केएल राहुल को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, इस टीम को मिल गया कप्तान

गुजरात टाइटंस ने खरीदा RCB का प्लेयर, इतने करोड़ में ही कर लिया स्क्वाड में शामिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement