इंडिया टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' को पिछले कई सालों से दर्शकों का बेहिसाब प्यार मिला है। इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने इस शो पर अब तक 190 से भी ज्यादा शख्सियतों से कटघरे में सवाल जवाब किया है। सालों से इस शो ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता है। यह शो कई शख्सियतों की जिंदगियों के अनजाने पहलुओं और राज को दर्शकों के सामने ला चुका है। इस शो के कई ऐसे पल हैं जिसे दर्शक सालों तक भूल नहीं सके हैं, लेकिन इंडिया टीवी के एक स्पेशल कार्यक्रम ‘Legends of Aap Ki Adalat’ में कुछ ऐसे किस्से सामने आए जिसे कोई भी नहीं जानता। ये वो किस्से हैं जो पर्दे के पीछे हुई घटनाओं को बयां करते हैं। ऐसा ही एक किस्सा महान भारतीय क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव से जुड़ा है।
क्या था वो किस्सा
इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘Legends of Aap Ki Adalat’ में इस किस्से का जिक्र करते हुए रजत शर्मा ने बताया कि कपिल देव के 'आप की अदालत' में आने के बाद से उनकी जिंदगी कैसे बदल गई। कपिल देव ने उन्हें एक ऐसे इंसान से मिलवाया जो उनके जीवन के उन चुनिंदा लोगो में से एक है जिसके साथ वो आज भी काम कर रहे हैं। कपिल ही वो शख्स थे जिसने उन्हें ऋतु धवन से मिलवाया, जो आगे चलकर उनकी धर्मपत्नी बनीं। कपिल देव ने इन दोनों की मुलाकात में कैसे अहम योगदान निभाया? यह किस्सा भी इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ ने अपने कार्यक्रम ‘Legends of Aap Ki Adalat’ शेयर किया। इसके अलावा उन्होंने उन किस्सों का भी जिक्र किया जो आज भी अनजाने हैं, जिसे आप इस ट्वीट में देख सकते हैं:
‘आप की अदालत’ ने बनाए हैं कई रिकॉर्ड
बता दें कि 'आप की अदालत' में 190 से ज्यादा हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो 'आप की अदालत' के वीडियो 170 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर लगभग दुनिया के सभी महान क्रिकेटर और खिलाड़ी आ चुके हैं।