Highlights
- लखनऊ में खेला गया लीजेंड्स लीग का दूसरा मुकाबला
- भिलवाड़ा किंग्स ने जीता मैच
- इरफान पठान हैं टीम के कप्तान
LLC 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। देश के पांचवें सबसे बड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इरफान पठान की अगुआई वाली भीलवाड़ा किंग्स की तीन विकेट से जीत हुई। देश-दुनिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से भरी दोनों टीमों के बीच आयोजित इस मैच को देखने के लिए दर्शक भी बड़ी संख्या में पहुंचे। लेकिन मैच के दौरान हुई एक घटना ने आयोजकों की तैयारियों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए।
10 मिनट तक रोकना पड़ा मैच
दरअसल दोनों टीमों के बीच जिस वक्त यह मुकाबला खेला जा रहा था, उसी वक्त लाइव मैच के दौरान ही स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई। इसकी वजह से मैच को करीब 10 मिनट तक रोकना पड़ा। इस दौरान क्रिकेटर्स जहां मैदान पर ही खड़े रहे तो वहीं फैंस ने अपने-अपने फोन के फ्लैश लाइट ऑन कर रौशनी करने की कोशिश की। हालांकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस तरह की बदइंतजामी देखकर फैंस निराश भी दिखे और कईयों ने सोशल मीडिया पर इसके वीडियो शेयर कर प्रशासन और आयोजकों की तीखी आलोचना भी की।
देश का पांचवां सबसे बड़ा स्टेडियम
बता दें कि प्रदेश के राजधानी स्थित इस स्टेडियम को 2017 में फैंस के लिए खोला गया था। यह 50 हजार दर्शक क्षमता के साथ देश का पांचवां सबसे बड़ा स्टेडियम है। आधुनिक सुविधाओं से लैश यह स्टेडियम कई अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी भी कर चुका है और आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स का घरेलू मैदान भी है।
भीलवाड़ा किंग की जीत
मैच की बात करें तो भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने यहां टॉस जीतकर मणिपाल टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। मणिपाल की तरफ से मोहम्मद कैफ ने 59 गेंद में सर्वाधिक 73 रन बनाए। जवाब में भिलवाड़ा किंग्स की टीम ने यूसुफ पठान की 28 गेंदों में 44 रन की तूफानी पारी की बदौलत 19.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
खेल की अन्य खबरे भी पढ़ें
IND vs AUS: रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर, क्रिस गेल के खास क्लब में भी शामिल होने का मौका
जब रोहित को झूलन गोस्वामी की इनस्विंग गेंदों से हुई थी परेशानी, हिटमैन ने बताया पूरा किस्सा