Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नमन ओझा और इरफान पठान की तूफानी पारी के बावजूद इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जाइंट्स के हाथों 5 रन से मिली हार

नमन ओझा और इरफान पठान की तूफानी पारी के बावजूद इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जाइंट्स के हाथों 5 रन से मिली हार

वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। वर्ल्ड जाइंट्स के इस स्कोर के जवाब में इंडिया महाराजा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन ही बना सकी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 28, 2022 11:26 IST
Naman Ojha, Irfan Pathan, India Maharaj, World Giants, Legends League Cricket 2022, sports, cricket
Image Source : TWITTER/@SPORTSKHABAR2 Naman Ojha and Irfan Pathan

Highlights

  • इंडिया महाराजा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था
  • मैच में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का स्कोर खड़ा किया था
  • वर्ल्ड जाइंट्स के इस स्कोर के जवाब में इंडिया महाराजा की टीम 223 रन ही बना सकी

लीजेंड लीग क्रिकेट 2022 के छठे मुकाबले में इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जाइंट्स के हाथों 5 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंडिया महाराजा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। मैच में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। वर्ल्ड जाइंट्स के इस स्कोर के जवाब में इंडिया महाराजा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने शानदार 95 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल थे। वहीं ऑलराउंडर इरफान पठान 21 गेंद में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इरफान ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और 3 चौके भी लगाए।

यह भी पढ़ें- WI vs ENG : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से बाहर हुए कप्तान इयोन मोर्गन

इसके अलावा युसूफ पठान ने 22 गेंद में 45 रनों की पारी खेली। युसूफ ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके भी लगाए।

वहीं वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से गेंदबाजी में रयान जे साइडबॉटम और मोर्ने मोर्केल ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा ब्रेट ली और एलबी मोर्केल को एक-एक सफलता हासिल हुई।

यह भी पढ़ें- U19 World Cup: श्रीलंका को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, खिलाड़ियों ने डांस कर मनाया जीत का जश्न

बल्लेबाजी में वर्ल्ड जाइंट्स की ओर से हर्शल गिब्स ने 46 गेंदों में 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। गिब्स ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और इतने ही चौके लगाए। इसके अलावा फिल मस्टर्ड ने 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं केविन ओ ब्रायन ने 34, जॉन्टी रोड्स ने 20 और एलबी मोर्कल ने 16 रनों का योगदान दिया।

इंडिया महाराजा की ओर से गेंदबाजी में मुनाफ पटेल ने दो विकेट लिए जबकि रजत भाटिया, स्टुअर्ट बिन्नी और इरफान पठान को एक-एक सफलता मिली। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement