Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Legends League Cricket 2024 सभी मैचों की यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स, कब-कहां और कैसे कितने बजे देखें मैच

Legends League Cricket 2024 सभी मैचों की यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स, कब-कहां और कैसे कितने बजे देखें मैच

LLC 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन की शुरुआत 20 सितंबर से होगी जिसमें इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट कई और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। एलएलसी के मुकाबले देश के चार शहरों में होंगे जिसमें सबसे पहले जोधपुर से इसकी शुरुआत होगी।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Sep 19, 2024 22:30 IST, Updated : Sep 19, 2024 22:30 IST
लीजेंड्स लीग क्रिकेट...
Image Source : LLC/X लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन की शुरुआत 20 सितंबर से होगी जिसमें फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।

वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी एकबार फिर से मैदान पर अपने खेल से फैंस का दिल जीतने के लिए 20 सितंबर से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के तीसरे सीजन में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। पिछले 2 सीजन काफी सफल रहने के बाद एलएलसी के आगामी सीजन में कई ऐसे पूर्व खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देंगे जिन्होंने हाल में अपने संन्यास का ऐलान किया है और इसमें पहला नाम भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का शामिल है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी पहली बार एलएलसी में खेलते हुए दिखने वाले हैं, ऐसे में फैंस को इस लीग के शुरू होने का इंतजार काफी बेसब्री से है। एलएलसी के मैचों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा वहीं फैंस इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

देश के चार शहरों में खेले जाएंगे कुल 25 मुकाबले

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन की शुरुआत 20 सितंबर से जोधपुर में होगी जहां पर टूर्नामेंट के शुरुआती 6 मैच खेले जाएंगे। वहीं 27 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सूरत में एलएलसी के मैच होंगे, जबकि इसके बाद 3 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक जम्मू में मैच होंगे। सबसे आखिर में एलएलसी के इस सीजन का कारवां श्रीनगर पहुंचेगा जहां 9 अक्टूबर से मुकाबले खेले जाएंगे और 16 अक्टूबर को फाइनल मैच भी यहीं होगा। इस सीजन कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके कप्तानों के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मैच कबसे होंगे शुरू

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मैचों की शुरुआत 20 सितंबर से होगी और देश के चार शहरों में इसके मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें फाइनल मैच 16 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर होगा।

भारत में किस चैनल पर होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मैचों का सीधा प्रसारण

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लाइव मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी

टीवी पर जहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा तो वहीं इस टूर्नामेंट के मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर होगी। इसके अलावा फैंस अपने स्मार्ट टीवी पर इसकी एप या फिर ब्राउजर के जरिए फैनकोड की वेबसाइट को खोलकर मैचों का आनंद ले सकते हैं।

कितने बजे शुरू होंगे लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबले

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के पहले मैच की शुरुआत जहां भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगी तो वहीं कुछ मैच दोपहर 3 बजे भी खेले जाएंगे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेलने वाली सभी 6 टीमें:

इंडिया कैपिटल्स - इयान बेल (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, एशले नर्स, धवल कुलकर्णी, ध्रुव रावल, बरिंदर सरन, रवि बोपारा, परविंदर अवाना, नमन ओझा, क्रिस मपोफू, इकबाल अब्दुल्ला, किर्क एडवार्क्स, पंकज सिंह, पवन सुयाल, राहुल शर्मा, ज्ञानेश्वर राव, फैज फज़ल , कॉलिन डी ग्रैंडहोम, भरत चिपली, बेन डंक।

गुजरात जाएंट्स - क्रिस गेल, शिखर धवन (कप्तान), लियाम प्लंकेट, मोर्ने वान विक, लिंडल सिमंस, असोहर अफोहान, जेरोम टेलर, पारस खाडा, सीकुगे प्रसन्ना, कमाउ लेवररॉक, साइब्रांड एनोएलब्रेक्ट, शैनन गेब्रियल, समर क्वाड्री, मोहम्मद कैफ, एस श्रीसंत।

कोणार्क सूर्या ओडिशा - इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी, दिलशान मुनावीरा, शाहबाज नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लॉफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, अंबाती रायडू, नवीन स्टीवर्ट।

मणिपाल टाइगर्स - हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैन क्रिश्चियन, एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, सोलोमन मिरे, अनुरीत सिंह, अबू नेचिम, अमित वर्मा, इमरान खान, राहुल शुक्ला, अमितोज सिंह, प्रवीण गुप्ता, सौरभ तिवारी।

सदर्न सुपरस्टार्स - दिनेश कार्तिक (कप्तान), एल्टन चिगुंबुरा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, पवन नेगी, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, श्रीवत्स गोस्वामी, हामिद हसन, नाथन कूल्टर नाइल, चिराग गांधी, सुबोथ भाटी, रॉबिन बिस्ट, जेसल कारी, चतुरंगा डी सिल्वा, मोनू कुमार।

अर्बनराइजर्स तोयम हैदराबाद - सुरेश रैना (कप्तान), गुरकीरत सिंह, पीटर ट्रेगो, समीउल्लाह शिनवारी, जॉर्ज वर्कर, इसुरु उदाना, रिक्की क्लार्क, स्टुअर्ट बिन्नी, जसकरन मल्होत्रा, चैडविक वाल्टन, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप, योगेश नागर।

ये भी पढ़ें

साल 2024 में नहीं चल रहा कोहली का बल्ला, यहां आई विराट गिरावट

रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से दिखाया करिश्माई अवतार, एमएस धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement