Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Legends League Cricket 2024 Live Score: यूसुफ पठान लौटे पवेलियन, कोणार्क सूर्या ओडिशा ने गंवाया छठा विकेट
Live now

Legends League Cricket 2024 Live Score: यूसुफ पठान लौटे पवेलियन, कोणार्क सूर्या ओडिशा ने गंवाया छठा विकेट

LLC 2024 Live: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आज से तीसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें सीजन का पहला मुकाबला जोधपुर के मैदान पर कोणार्क सूर्या ओडिशा और मणिपाल टाइगर्स के बीच में खेला जा रहा है।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: September 20, 2024 20:07 IST
LLC 2024- India TV Hindi
Image Source : LLC/X कोणार्क सूर्या ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स मैच 1 लाइव स्कोर अपडेट

Legends League Cricket 2024 Live Score: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2024 की शुरुआत 20 सितंबर यानी आज से होने जा रही है। एलएलसी के तीसरे सीजन के पहले मुकाबले में कोणार्क सूर्या ओडिशा और मणिपाल टाइगर्स की टीम के बीच में मुकाबला हो रहा है, जिसमें दोनों टीमों के बीच मैच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोणार्क सूर्या ओडिशा टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी जहां टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान संभाल रहे हैं तो वहीं मणिपाल टाइगर्स टीम की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे हैं। दोनों ही टीमों में एक से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए देखने को मिलेंगे।

यहां पर देखिए इस मैच का लाइव स्कोरकार्ड

 

Latest Cricket News

Live updates :Legends League Cricket 2024 Live Score Match 1 Konark Suryas Odisha vs Manipal Tigers

Auto Refresh
Refresh
  • 8:07 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यूसुफ पठान तीन रन बनाकर हुए आउट

    कोणार्क सूर्या ओडिशा की टीम ने 60 के स्कोर पर अपना छठा विकेट यूसुफ पठान के रूप में गंवा दिया है। ओडिशा ने 14 ओवर्स में 61 रन बना लिए हैं।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    कोणार्क सूर्या ओडिशा ने 32 के स्कोर पर गंवाया अपना चौथा विकेट

    मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मुकाबले में कोणार्क सूर्या ओडिशा की टीम ने 32 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट दिलशान मुनरवीरा के रूप में गंवाया है। अब रॉस टेलर का साथ देने मैदान पर इरफान पठान बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

  • 7:20 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    28 के स्कोर पर कोणार्क सूर्या ओडिशा ने गंवाए तीन विकेट

    मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मुकाबले में कोणार्क सूर्या ओडिशा टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली है जिसमें उन्होंने 28 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

  • 7:10 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अंबाती रायडू लौटे पवेलियन

    अंबाती रायडू सिर्फ 8 रन बनाकर अनुरित सिंह की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। कोणार्क सूर्या ओडिशा ने 14 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया है। अब बल्लेबाजी करने केविन ओ ब्रायन उतरे हैं।

  • 7:07 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पहले ओवर में कोणार्क सूर्या ओडिशा ने बनाए 9 रन

    कोणार्क सूर्या ओडिशा की टीम ने मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मैच में पहला ओवर खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। अंबाती रायडू 8 और रिचर्ड लेवी एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:01 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    कोणार्क सूर्या ओडिशा टीम की शुरू हुई बल्लेबाजी

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पहला मुकाबला मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्या टाइगर्स के बीच जोधपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में कोणार्क सूर्या टाइगर्स टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें उनकी तरफ से अंबाती रायडू और रिचर्ड लेवी ओपनिंग करने उतरे हैं।

  • 6:45 PM (IST) Posted by Govind Singh

    मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन:

    सोलोमन मायर, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, डैनियल क्रिश्चियन, ओबस पीनार, हरभजन सिंह (कप्तान), अनुरीत सिंह, राहुल शुक्ला, शेल्डन कॉटरेल

  • 6:45 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कोणार्क सूर्या ओडिशा की प्लेइंग इलेवन:

    अंबाती रायुडू, रॉस टेलर, रिचर्ड लेवी (विकेटकीपर), इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, दिलशान मुनावीरा, नवीन स्टीवर्ट, केविन ओ ब्रायन, बेन लॉफलिन, विनय कुमार, शाहबाज नदीम

  • 6:44 PM (IST) Posted by Govind Singh

    हरभजन सिंह ने जीता टॉस

    मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने कोर्णाक सूर्या ओडिशा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 6:12 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    दोनों टीमों के बीच 7 बजे शुरू होगा मुकाबला

    कोणार्क सूर्या ओडिशा और मणिपाल टाइगर्स की टीम के बीच में ये मुकाबला जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी।

  • 6:11 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    कोणार्क सूर्या ओडिशा की टीम

    इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी, दिलशान मुनावीरा, शाहबाज नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लॉफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, अंबाती रायडू, नवीन स्टीवर्ट।

  • 6:10 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    मणिपाल टाइगर्स की टीम

    हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैन क्रिश्चियन, एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, सोलोमन मिरे, अनुरीत सिंह, अबू नेचिम, अमित वर्मा, इमरान खान, राहुल शुक्ला, अमितोज सिंह, प्रवीण गुप्ता, सौरभ तिवारी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement