Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2024 की शुरुआत हो चुकी है। एलएलसी के तीसरे सीजन के पहले मुकाबले में कोणार्क सूर्या ओडिशा और मणिपाल टाइगर्स की टीम के बीच में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोणार्क सूर्या ओडिशा की टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 104 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। कोणार्क सूर्या ओडिशा की तरफ से नवीन स्टीवर्ट ने 17 जबकि कप्तान इरफान पठान ने 18 रनों की पारी खेली। वहीं मणिपाल टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी में अनुरित सिंह और ओबेस पायनिर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
105 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मणिपाल टाइगर्स टीम ने 38 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद डेनियल क्रिश्चियन और ओबस पाईनार ने मिलकर पारी को संभालते हुए 87 के स्कोर तक पहुंचाया। क्रिश्चियन 29 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। वहीं मणिपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी लेकिन वह 2 रनों से इस मुकाबले को हार गए। इस मैच में मणिपाल टाइगर्स के लिए गेंद से शहबाज नदीम विनय कुमार और दिलशान मुनरवीरा ने 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं इरफान पठान और बेन लॉगलिन भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।