Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Legends League Cricket 2022: भारत में खेल सकते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी! लेकिन वीजा पर सवाल

Legends League Cricket 2022: भारत में खेल सकते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी! लेकिन वीजा पर सवाल

Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट भारत के छह शहरों में खेला जाएगा और खास बात ये है कि बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी इसमें खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 12, 2022 11:44 IST, Updated : Aug 12, 2022 13:24 IST
shahid afridi
Image Source : PTI shahid afridi

Highlights

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट का इस साल खेला जाएगा दूसरा सीजन
  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इसमें खेलते हुए दिखेंगे
  • 17 सितंबर से शुरू होकर आठ अक्टूबर तक चलेगा ये टूर्नामेंट

Legends League Cricket 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच अब आपसी सीरीज नहीं खेली जाती है। भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने नहीं जाते हैं, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी भारत आने की परमीशन नहीं है। आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी अलग- अलग टीमों से खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन उसके बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच करीब एक दशक बाद संभावना बनी है कि पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी भारत में क्रिकेट खेलने के लिए आ सकते हैं, लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस मामले में कुछ भी साफ नहीं किया गया है। हम बात कर रहे हैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट की। इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट भारत के छह शहरों में खेला जाएगा और खास बात ये है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इसमें खेलते हुए नजर आने वाले हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का ये दूसरा सीजन होगा। इससे पहले पहला सीजन ओमान में खेला गया था, लेकिन अब इसका आयोजन भारत में होना है। बताया जा रहा है कि 17 सितंबर से शुरू होकर आठ अक्टूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 15 मैच होंगे। 

सौरव गांगुली भी खेलने के लिए तैयार 

अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट में खेले जाएंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में लिखा है कि आजादी के महोत्सव के लिए एक बार के चैरिटी फंडिंग मैच खेलने के लिए तैयार हूं। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष और लीजेंड लीग क्रिकेट के शीर्ष दिग्गजों के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

वीजा नहीं मिला तो नहीं खेल पाएंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स
अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान के खिलाड़ी भी इसमें खेलने के लिए आ पाएगे। अभी तक जिन खिलाड़ियों के इसमें खेलने की बात चल रही है, उसमें शोएब अख्तर, मिस्बाह.उल हक, शाहिद अफरीदी के नाम शामिल हैं। इसमें एशिया और विश्व इलेवन टीमें शामिल हैं। सवाल ये है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलने के लिए वीजा मिल पाएगा या नहीं। क्या बीसीसीआई या भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ अपने क्रिकेट संबंधों को लेकर अपना रुख बदल दिया है।भारत और पाकिस्तान ने लगभग एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है और दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण वे केवल एशिया कप और आईसीसी आयोजनों में एक.दूसरे का सामना करते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा है कि मैं इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता। अगर पाकिस्तानी क्रिकेटरों को हमारी सरकार से वीजा मिलता है तो वे खेलेंगे वरना नहीं। टूर्नामेंट या वीजा की चीजों में बीसीसीआई कोई भूमिका नहीं है। एक अन्य अधिकारी ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारतीय सरजमीं पर खेलने की इजाजत कैसे दी जा सकती है, जबकि पाकिस्तान के साथ हमारा कोई क्रिकेट संबंध नहीं है। मुझे यकीन है कि उन्हें वीजा नहीं मिलेगा। इसलिए वीजा देने पर भारत सरकार का रुख देखना दिलचस्प होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement