Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs Ban, 2nd Test Day 1: लैथम की नाबाद 186 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने बनाए एक विकेट पर 349 रन

NZ vs Ban, 2nd Test Day 1: लैथम की नाबाद 186 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने बनाए एक विकेट पर 349 रन

टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट का आगाज शानदार अंदाज में किया।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 09, 2022 13:38 IST
NZ vs Ban, 2nd Test Day 1
Image Source : GETTY NZ vs Ban, 2nd Test Day 1

Highlights

  • लैथम और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई।
  • विल यंग ने सीरीज में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा।

क्राइस्टचर्च। टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट का आगाज शानदार अंदाज में किया। दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेजबान न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लैथम के नाबाद 186 रन और डेवॉन कॉनवे के नाबाद 99 रन की बदौलत 1 विकेट पर 349 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। विल यंग 54 रन बनाकर आउट हुए।

टॉस हारने के बाद हेगले ओवल पर लैथम (नाबाद 186) ने विल यंग (54) के साथ पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़कर मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने कॉनवे (नाबाद 99) के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 201 रन जोड़े जिससे न्यूजीलैंड ने पहले ही दिन मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। लैथम अब तक 278 गेंद की अपनी पारी में 28 चौके जड़ चुके हैं जबकि कॉनवे की 148 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल है।

बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में आठ विकेट की जीत से विश्व क्रिकेट जगत को रोमांचित किया था क्योंकि नौवें नंबर की टीम ने दूसरे नंबर की टीम को उसकी सरजमीं पर हराया था। बांग्लादेश ने विश्व टेस्ट चैंपियन को लंबे प्रारूप में घरेलू हालात में शिकस्त दी जहां टीम ने पिछले 17 टेस्ट में हार का सामना नहीं किया था।

लैथम हालांकि शुरुआत से ही शानदार लय में दिखे। उन्होंने अब तक 112 रन बाउंड्री से जुटाए हैं। उन्होंने 65 गेंद में अर्धशतक, 133 गेंद में शतक और 199 गेंद में 150 रन पूरे किए। लैथम को रविवार को लंच से पहले दो बार आउट दिया गया लेकिन डीआरएस लेने पर वह नाबाद करार दिए गए।

यंग ने भी श्रृंखला का अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा और अपनी पारी में 114 रन की पारी में पांच चौकों के अलावा एक बार सात रन और एक बार पांच रन जुटाए। उन्होंने सात रन तब मिले जब वह तीन रन दौड़ चुके थे और फिर ओवरथ्रो पर गेंद सीमा रेखा पार कर गई। इसी तरह एक रन लेने के बाद ओवरथ्रो पर चार रन के साथ उन्हें पांच रन मिले।

शरीफुल इस्लाम ने यंग को मोहम्मद नईम के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। यंग के आउट होने के बाद कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट में अपना स्वप्निल अभियान जारी रखा। वह स्टंप के समय अपने पांचवें टेस्ट में एक दोहरे शतक सहित तीसरे शतक से सिर्फ एक रन दूर थे। उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं।

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement