Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Lanka Premier League: जाफना किंग्स को हरा कर गॉल ग्लेडियेटर्स ने बनाई फाइनल में जगह

Lanka Premier League: जाफना किंग्स को हरा कर गॉल ग्लेडियेटर्स ने बनाई फाइनल में जगह

189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स को ग्लेडियेटर्स के गेंदबाजों ने 16.5 ओवर में 124 रन पर समेट दिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : December 20, 2021 18:19 IST
Lanka Premier League: galle gladiators reach finale after...
Image Source : GETTY Lanka Premier League: galle gladiators reach finale after beating jaffna kings

हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में गॉल ग्लेडियेटर्स ने जाफना किंग्स को 64 रनों से हरा कर जीत हासिल की। ग्लेडियेटर्स के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 53 गेंदों में 85 रन जड़े और दनुष्का गुणथिलाका ने 42 गेंदों में 55 रन बनाए। मेंडिस और गुणथिलाका के अर्धशतकों के दम पर टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोए और 188 रन बनाए। इस जीत के साथ ग्लेडियेटर्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। ग्लेडियेटर्स के कप्तान भानुका राजपक्षे ने भी 15 गेंदों में 25 रन जड़े जिससे ग्लेडियेटर्स को एक शानदार स्कोर बनाने में मदद मिली।

189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स को ग्लेडियेटर्स के गेंदबाजों ने 16.5 ओवर में 124 रन पर समेट दिया, जिसमें जाफना के बल्लेबाज गुरबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के और चार चौके की मदद से 37 गेंदों में 59 रन बनाए और गेंदबाज नुवान तुषारा के ओवर में कैच थमा बैठे।

ग्लेडियेटर्स के गेंदबाज नुवान तुषारा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 13 देकर पांच विकेट झटके। फाइनल में जगह बनाने के लिए अब जाफना किंग्स दांबुला जायंट्स से भिड़ेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ये विदेशी टीम 5 महीने के भीतर करेगी 2 बार PAK का दौरा

संक्षिप्त स्कोर:

गॉल ग्लेडियेटर्स 20 ओवर में 188/5 (कुसल मेंडिस 85, दनुष्का गुणथिलाका 55) ने जाफना किंग्स को 16.5 ओवर में 124 (रहमानुल्ला गुरबाज 59; नुवान तुषारा 5/13) 64 रन से हराया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement