Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LPL 2024: लंका प्रीमियर लीग का 5वां सीजन, जानें भारत में कब,कहां और कैसे देख सकते लाइव मैच और स्ट्रीमिंग

LPL 2024: लंका प्रीमियर लीग का 5वां सीजन, जानें भारत में कब,कहां और कैसे देख सकते लाइव मैच और स्ट्रीमिंग

LPL 2024: लंका प्रीमियर लीग के 5वें सीजन का आगाज एक जुलाई से हो चुका है, जिसमें पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कैंडी फैल्कोन और दांबुला स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। एलपीएल के इस सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें फाइनल मुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jul 02, 2024 13:45 IST, Updated : Jul 02, 2024 13:45 IST
Lanka Premier League 2024
Image Source : LPL/INSTAGRAM लंका प्रीमियर लीग के 5वें सीजन के मुकाबले जानें भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते लाइव।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खत्म होने के ठीक एक दिन बाद एक जुलाई से फिर से फ्रेंचाइजी लीग्स की शुरुआत हो गई है, जिसमें लंका प्रीमियर लीग के 5वें सीजन का आगाज देखने को मिला है। श्रीलंका क्रिकेट की इस फ्रेंचाइजी लीग में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए देखने को मिलेंगे। एलपीएल के इस सीजन में कुल 5 टीमें खेलते हुए दिखेंगी जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कैंडी फेल्कॉन समेत तीनों टीमों में बदलाव हुआ है। इस सीजन का पहला मुकाबला कैंडी फैल्कोन और दांबुला स्ट्राइकर्स के बीच पल्लेकेले के स्टेडियम में खेला गया जिसमें कैंडी ने 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।

21 जुलाई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

लंका प्रीमियर लीग के 5वें सीजन का आगाज जहां एक जुलाई से हो गया है तो वहीं इस सीजन का फाइनल मैच 21 जुलाई को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। इस बार लंका प्रीमियर लीग के मुकाबले श्रीलंका के 3 शहरों पल्लेकेले, दांबुला और कोलंबो में खेले जाएंगे जिसमें पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 24 मैच होंगे। सभी टीमों को दूसरी टीम के खिलाफ कुल 2 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा।

भारत में जानें कैसे लंका प्रीमियर लीग के मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के साथ टीवी पर देख सकते

एलपीएल के 5वें सीजन के मुकाबलों का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है, जिसमें दोपहर के समय शुरू होने वाले मुकाबले भारतीय समयानुसार 3 बजे से खेले जाएंगे, वहीं शाम के समय के मैचों की शुरुआत 7:30 पर होगी। लंका प्रीमियर लीग के मैचों की भारत में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर की जाएगी।

यहां पर देखिए लंका प्रीमियर लीग 2024 में खेल रही सभी 5 टीमों का स्क्वाड

गाले मार्वल्स - भानुका राजपक्षे, लसिथ क्रूसपुल, निरोशन डिकवेला, महेश तीक्ष्णा, टिम साइफर्ट, एलेक्स हेल्स, जेनिथ लियानागे, ड्वेन प्रीटोरियस, सहान अराचिगे, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, सीन विलियम्स, जहूर खान, मालशा थारुपथी, सदीशा राजपक्षे, मोहम्मद शिराज, इसुरु उडाना, धनंजय लक्षण, पसिंदु सोरियाबंदरा, कविंदु नदीशान, मुजीब उर रहमान, चामिंडु विजेसिंघे, जेफरी वांडरसे, यूरी कोथिगोडा।

जाफना किंग्स - कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, चरित असलांका, विजयकांत व्यासकांथ, फेबियन एलन, धनंजय डी सिल्वा, रिली रोसूउ, प्रमोद मदुशन, जेसन बेडरेंडॉर्फ, असिथा फर्नांडो, विशद रंदिका, लाहिरू समाराकून, ईशान मलिंगा, एलेक्स रॉस, अहान विक्रमसिंघे, वानुजा सहान, मुरविन अविनाश, अरुल प्रगासम, पथुम निसांका, निशान मदुष्का, तीशान विथुशन, निसाला थारका।

कोलंबो स्ट्राइकर्स - चामिका करुणारत्ने, थिसारा परेरा, सदीरा समराविक्रमा, निपुन धनंजय, शादाब खान, ग्लेन फिलिप्स, चामिका गुनासेकरा, दुनीथ वेललागे, रहमानुल्लाह गुरबाज, तस्कीन अहमद, एंजेलो परेरा, शेवॉन डेनियल, बिनौरा फर्नांडो, गरुका संकेथ, मथीशा पथिराना, शेहान फर्नांडो, कविन बंडारा, इसिता विजेसुंदरा, मुहम्मद वसीम, आलह गजनफर।

दांबुला थंडर्स - दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, दुशान हेमंथा, प्रवीण जयविक्रमा, मुस्तफिजुर रहमान, इब्राहिम जादरान, लाहिरू उदारा, अकिला धनंजय, धनुष्का गुणाथिलका, इफ्तिखार अहमद, नुवानीदु फर्नांडो, नुवान प्रदीप, रानेश सिल्वा, सोहन डी लिवेरा, हजरतुल्लाह जजई, करीम जनत, असेला गुणारत्ने, लाहिरू मदुशंका, रुसांडा गमागे, मिथुन जयविक्रमा, अयाना सिरिवर्धना, सोनल दिनुशा, हैदर अली, संतुश गुणाथिलके।

कैंडी फैल्कॉन्स - वानिन्दु हसरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा, कामिंदु मेंडिस, आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हैरिस, कसुन राजिथा, अशेन बंडारा, दिनेश चांदीमल, दसुन शनाका, रमेश मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, मोहम्मद हसनैन, पवन रत्नायके, चमथ गोमेज, चतुरंगा डी सिल्वा, कविन्दु पथिरथने, लक्षण संदाकन, सम्मू आशान, आजम खान, सलमान अली आगा, मोहम्मद अली।

ये भी पढ़ें

IND vs ZIM : भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के मैच कितने बजे होंगे शुरू, नोट कर लीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मुकाबला

राहुल द्रविड़ की अब सामने आई ड्रेसिंग रूम के अंदर की इमोशनल स्पीच, इस चीज की पड़ गई कमी, देखें Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement