CSK vs LSG IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मैच में 12 रनों से शिकस्त दी, लेकिन इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस प्लेयर ने अपनी आतिशी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। सीएसके के खिलाफ इस प्लेयर ने हाफ सेंचुरी लगाते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
इस खिलाड़ी ने किया कमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर्स ने पारी की शुरुआत में ही धमाकेदार बल्लेबाजी की। काइल मेयर्स और केएल राहुल ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए, लेकिन मेयर्स के आउट होते ही लखनऊ की बल्लेबाजी बिखर गई। मेयर्स ने 22 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 शामिल थे। वह मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू किया था। तब उन्होंने 38 गेंदों में 73 रन बनाए थे। मेयर्स अब आईपीएल के पहले दो मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं।
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
काइल मेयर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 50 रुपये में खरीदा था। वेस्टइंडीज का 30 साल का ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहा है। इसके अलावा मेयर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए थे। इसी के साथ वह एम ए चिंदबरम स्टेडियम में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
ऐसा रहा है करियर
काइल मेयर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले सीजन ही खरीदा था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। इस बार क्विंटन डी कॉक की गैरमौजूदगी उन्हें खेलने का मौका मिल गया। उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से 24 टी20 मैचों में 482 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 22 का रहा है।