Highlights
- न्यूजीलैंड टीम को तीसरे टेस्ट से पहले लगा झटका
- तेज गेंदबाज काइल जैमिसन चोट के कारण हुए बाहर
- कीवी विकेटकीपर फ्लेचर भी इंजरी के कारण टीम से हुए बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए वापसी करने का मौका हाथ से निकल चुका है। तीन टेस्ट मैच की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले गंवाकर कीवी टीम पहले ही कम से कम 0-2 से सीरीज गंवा चुकी है। हां, आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज करके एक सम्मानजनक विदाई का मौका वह ढूंढ सकती है, लेकिन ब्लैक कैप्स टीम से मिल रहे ताजा अपडेट्स इस उम्मीद को भी झटका देते दिख रहे हैं।
कीवी टीम को झटका, जैमिसन और फ्लैचर हुए बाहर
न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 27 साल के जैमिसन सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉलिंग करने के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के बाद उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। दिन के खत्म होने पर उनका एमआरई स्कैन कराया गया जिससे पता चला कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में चोट है। उन्होंने इस सीरीज के दो मैच में 27.50 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए थे। जैमिसन के अलावा कीवी विकेट कीपर कैम फ्लेचर भी सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। फ्लेचर हैमस्ट्रिंग में आए स्ट्रेन की वजह से तीसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं नहीं ले सकेंगे।
जैमिसन की वापसी में लगेगा लंबा वक्त
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड की मानें, तो जैमिसन को कम से कम चार से छह हफ्ते तक आराम में रहना पड़ेगा जिसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। कीवी टीम से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक जैमिसन सितंबर या अक्टूबर में मैदान में वापसी कर सकते हैं। ब्लेयर टिकनर को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया है, जो लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।
फ्लेचर की वापसी में लगेगा दो महीने का वक्त
कीवी विकेट कीपर फ्लेचर को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चोट लगी थी। न्यूजीलैंड के कोच के मुताबिक, टीम में उनकी वापसी से 6 से 8 हफ्तों का समय लग सकता है। फ्लेचर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टिकनर के डॉमेस्टिक टीममेट डेन क्लेवर को टीम से कॉल मिला है। अगर उन्हें तीसरे टेस्ट में मौका मिलता है, तो ये उनका डेब्यू मैच होगा।