Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैदान पर उतरते ही क्वेन मफाका ने रचा इतिहास, 25 साल पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

मैदान पर उतरते ही क्वेन मफाका ने रचा इतिहास, 25 साल पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम में पहले टी20 मैच में उनकी प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को भी डेब्यू करने का मौका मिला। मफाका को उनके डेब्यू मैच की कैप अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गीडी ने दी।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 24, 2024 12:59 IST, Updated : Aug 24, 2024 12:59 IST
Kwena Maphaka
Image Source : X क्वेना मफाका बने साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी।

साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को भी शामिल किया। मफाका का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मुकाबला था जिसमें उन्होंने कदम रखते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ 25 साल पुराने कीर्तिमान को भी तोड़ दिया। क्वेना मफाका अब साउथ अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

क्वेन मफाका ने तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

क्वेन मफाका ने 18 साल 137 दिन की उम्र में इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपना पहला मुकाबला खेला। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की तरफ से साल 1999 में 5 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने फेयनो विक्टर के नाम पर था जिन्होंने 18 साल 314 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। मफाका को उनके डेब्यू मैच की कैप साउथ अफ्रीकी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एन्गीडी ने दी। मफाका ने अपने डेब्यू मैच में 3.5 ओवर्स की गेंदबाजी करने के साथ 25 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया। हालांकि इसके बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम को इस पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

आईपीएल में क्वेना डेब्यू करने वाले बने थे तीसरे सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी बने थे

क्वेना मफाका उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने साल 2024 की शुरुआत में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2024 के सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलने का मौका मिला था। मफाका ने आईपीएल में 17 साल 354 दिन की उम्र में डेब्यू किया था और वह आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के विदेशी खिलाड़ी बने थे। हालांकि मफाका का पहला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज की टीम इंडिया को वॉर्निंग, कहा- ट्रॉफी वापस पाने के लिए भूखा हूं

PCB की हालत खस्ता, कौड़ियों के भाव में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचने को मजबूर, नहीं मिल रहा ब्रॉडकास्टर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement