साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को भी शामिल किया। मफाका का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मुकाबला था जिसमें उन्होंने कदम रखते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ 25 साल पुराने कीर्तिमान को भी तोड़ दिया। क्वेना मफाका अब साउथ अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
क्वेन मफाका ने तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड
क्वेन मफाका ने 18 साल 137 दिन की उम्र में इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपना पहला मुकाबला खेला। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की तरफ से साल 1999 में 5 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने फेयनो विक्टर के नाम पर था जिन्होंने 18 साल 314 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। मफाका को उनके डेब्यू मैच की कैप साउथ अफ्रीकी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एन्गीडी ने दी। मफाका ने अपने डेब्यू मैच में 3.5 ओवर्स की गेंदबाजी करने के साथ 25 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया। हालांकि इसके बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम को इस पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल में क्वेना डेब्यू करने वाले बने थे तीसरे सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी बने थे
क्वेना मफाका उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने साल 2024 की शुरुआत में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2024 के सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलने का मौका मिला था। मफाका ने आईपीएल में 17 साल 354 दिन की उम्र में डेब्यू किया था और वह आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के विदेशी खिलाड़ी बने थे। हालांकि मफाका का पहला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया था।
ये भी पढ़ें
PCB की हालत खस्ता, कौड़ियों के भाव में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचने को मजबूर, नहीं मिल रहा ब्रॉडकास्टर