Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने बना दिया नया कीर्तिमान, जन्म लेने से पहले बने रिकॉर्ड को डेब्यू करते ही किया चकनाचूर

इस खिलाड़ी ने बना दिया नया कीर्तिमान, जन्म लेने से पहले बने रिकॉर्ड को डेब्यू करते ही किया चकनाचूर

SA vs PAK: क्वेना मफाका को पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम से डेब्यू का मौका मिला जिसमें उनकी उम्र अभी सिर्फ 18 साल 270 दिन है। ऐसे में क्वेना साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे कम उम्र में पहला मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 03, 2025 16:11 IST, Updated : Jan 03, 2025 16:12 IST
Kwena Maphaka
Image Source : ICC/X क्वेना मफाका: साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।

SA vs PAK 2nd Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज न्यूलैंड्स के केपटाउन मैदान पर हो गया है। इस मैच में मेजबान अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है तो वहीं उनकी प्लेइंग 11 में पहले मैच के मुकाबले तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अफ्रीका ने इस सीरीज के पहले मैच को सिर्फ 2 विकेट से अपने नाम किया था, जिसके दम पर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी अपनी जगह को पक्की करने में कामयाब हो गए। वहीं केपटाउन टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ 18 साल 270 दिन की उम्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को डेब्यू का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट मुकाबले में एक ऐसे रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया जो उनके जन्म के पहले बना था।

क्वेना मफाका बने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

क्वेना मफाका ने साल 2024 में ही अपना वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर लिया था तो वहीं उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका साल 2025 के शुरू होते ही मिल गया। क्वेना ने 18 साल 270 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते ही 25 साल पहले पॉल एडम्स के बनाए हुए रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी पॉल एडम्स ने जब टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था तो उस समय उनकी उम्र 18 साल 340 दिन की थी और उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। मफाका को लेकर बात की जाए तो वह इससे पहले 2 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल चुके हैं, जिसमें वनडे में उनके नाम 5 विकेट हैं तो टी20 में वह तीन विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्वेना ने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 13 विकेट हैं।

साउथ अफ्रीका की नजरें अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर

साल 2025 में जून महीने में लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अफ्रीका ने अपनी जगह को पक्का कर लिया है, जिसमें उनका सामना किस टीम से होगा इसका फैसला होना अभी बाकी है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला उनके लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का काफी बेहतर मौका था जिसके चलते प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। क्वेना मफाका के अलावा केपटाउन टेस्ट में केशव महाराज और वियान मुल्डर को टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह की छोटी पारी ने किया बड़ा धमाका, रोहित शर्मा को एक झटके में पछाड़ा

कोंस्टास ने दिलाया गुस्सा तो बुमराह ने ख्वाजा से अगली गेंद पर लिया बदला, विकेट लेने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement