Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने ध्वस्त कर दिया महारिकॉर्ड, अपने देश के लिए निकल गया सबसे आगे

T20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने ध्वस्त कर दिया महारिकॉर्ड, अपने देश के लिए निकल गया सबसे आगे

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान टीम 4 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी कुसल परेरा बल्ले से एक बड़ा कमाल भी कर दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 09, 2024 23:34 IST, Updated : Nov 09, 2024 23:34 IST
Kusal Perera
Image Source : AP कुसल परेरा बने श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी।ौ

श्रीलंका की टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेल रही है, जिसमें दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 नवंबर को दांबुला के मैदान पर खेला गया। इस मैच को श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया, जिसमें उन्होंने पहले न्यूजीलैंड की टीम को 135 के स्कोर पर समेट दिया था और उसके बाद उन्होंने टारगेट को 19 ओवर्स में हासिल कर लिया था। इस मैच में श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी कुसल परेरा बल्ले से एक बड़ा कमाल करने में भी कामयाब हो गए जिसमें अब वह श्रीलंका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

कुसल परेरा ने तोड़ा तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में कुसल परेरा के बल्ले से 17 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रनों की पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह तिलकरत्ने दिलशान के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे। दिलशान ने श्रीलंका की तरफ से 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 28.19 के औसत से 1889 रन बनाए थे, जिसमें एक शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी। वहीं कुसल परेरा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक खेलते हुए 27.59 के औसत से 1904 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। कुसल श्रीलंका के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं जो टी20 इंटरनेशनल में 1900 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए हैं।

श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • कुसल परेरा - 1904 रन
  • तिलकरत्ने दिलशान - 1889 रन
  • कुसल मेंडिस - 1840 रन
  • पथुम निसांका - 1541 रन

वेल्लालागे की गेंदबाजी और असलंका की बल्लेबाजी ने दिलाई श्रीलंका को जीत

दांबुला के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में दुनिथ वेल्लालागे का कमाल देखने को मिला जो तीन विकेट लेने में कामयाब रहे, इसके अलावा नुवान तुषारा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना भी 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं बल्लेबाजी में श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने 28 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या भारत जाएगा पाकिस्तान? ICC को मिला BCCI का जवाब

एक्शन में BCCI, टीम इंडिया की हार पर 6 घंटे तक चली इमरजेंसी मीटिंग, रोहित और कोच से पूछे गए तीखे सवाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement