Kumar Sangakkara On Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद जोस बटलर भी खास कमाल नहीं दिखा पाए। लेकिन संजू सैमसन ने एक छोर संभाले रखा और वह अच्छी बैटिंग कर रहे थे। 16वें ओवर में वह मुकेश कुमार की गेंद पर शाई होप को कैच थमा बैठे। उन्होंने मैच में 86 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद बवाल हुआ। संजू की अंपायर से बहस भी हुई। अब इस पर राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा ने बड़ा बयान दिया है। संजू के आउट होने के बाद रॉयल्स को 27 गेंद पर 60 रन की दरकार थी। लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई।
कुमार संगकारा ने कही ये बात
कुमार संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उसके आउट होने के बावजूद हमें शायद यह मैच जीतना चाहिए था। हार मिलती हैं। सीजन की शुरुआत में हमने शानदार प्रदर्शन किया था। हमने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की, खासकर रविचंद्रन अश्विन ने। जब सैमसन आउट होकर पवेलियन लौटे वह खुश नहीं थे क्योंकि संदेह था कि शायद कैच पकड़ने वाले शाई होप का पैर सीमा रेखा से छुआ हो। फैसला टीवी अंपायर के पास भेजा गया जिन्होंने सैमसन को आउट करार दिया लेकिन रॉयल्स के कप्तान ने वापस जाने से पहले मैदानी अंपायर से बहस करने का फैसला किया।
'थर्ड अंपायर के लिए फैसला करना मुश्किल'
कुमार संगकारा ने कहा कि यह रीप्ले और रीप्ले देखने के एंगल पर निर्भर करता है और कभी-कभी आपको लगता है कि पैर छू गया है। थर्ड अंपायर के लिए इस पर फैसला करना मुश्किल था। मैच एक अहम फेज में था। क्रिकेट में ऐसा होता है। दिन के अंत में आपको अंपायरों ने जो फैसला दिया। उस पर कायम रहना होगा। यदि हमारे पास इस पर किसी अन्य प्रकार की राय है तो हम इसे अंपायर के साथ साझा करेंगे और समाधान निकालेंगे।
संजू की बल्लेबाजी से खुश हैं कुमार संगकारा
उन्होंने कहा कि संजू सैमसन के पास इस बात को लेकर बहुत स्पष्टता है कि उन्हें किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए। ऐसे कुछ पल हैं, जहां वह अपनी लय खोते हुए नजर आते हैं और हमने खाली सेशन में इस पर काम किया। यह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, सिर्फ एक कप्तान के रूप में नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें
दिल्ली-राजस्थान मैच पहले भी बन चुका है जंग का मैदान, तब पंत ने दिखाई थी 'गर्मी', रोकना पड़ा था मैच!
मैच में हुई गर्मागर्मी के बाद संजू और DC के चेयरमैन के बीच क्या हुआ? सामने आया ये अनदेखा VIDEO