Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'सूर्या नहीं ये खिलाड़ी था जीत का असली हीरो; दिग्गज ने लिया चौंकाने वाला नाम

'सूर्या नहीं ये खिलाड़ी था जीत का असली हीरो; दिग्गज ने लिया चौंकाने वाला नाम

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर कूटा लेकिन एक दिग्गज ने दूसरे खिलाड़ी को मैच का असली हीरो।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Aug 09, 2023 13:43 IST, Updated : Aug 09, 2023 13:43 IST
Suryakumar Yadav
Image Source : AP Suryakumar Yadav

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की। इस मैच में 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आसानी से 17.5 ओवर्स में जीत हासिल कर ली। इस मैच में 83 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने दम पर ही मैच खत्म कर दिया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। लेकिन इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने सूर्या की जगह टीम के एक दूसरे खिलाड़ी को तीसरे टी20 की जीत का हीरो माना है।

कौन था तीसरे टी20 की जीत का हीरो?

जीत के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफों के बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में कुलदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर डाला है। कुलदीप ने मैच की पहली पारी में 3 विकेट लिए। उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स और खतरनाक निकोलस पूरन को आउट किया, जिससे वेस्टइंडीज पर दबाव पड़ा और मेजबान टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 159/5 के मामूली स्कोर पर सिमट गई। 

मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा की सूर्या फिर से शानदार थे, लेकिन मेरे लिए असली मैच विजेता कुलदीप थे। उन्होंने पूरन के अलावा टॉप ऑर्डर के 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 159 रन पर रोक दिया। शाबाश कुलदीप।

खूब बोला सूर्या का बल्ला

160 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (6) और यशस्वी जायसवाल (1) के विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन सूर्यकुमार इस झटके से घबराए नहीं, उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को क्लीन हिटिंग से आतंकित कर दिया और 83 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 10 चौके शामिल थे। 13वें ओवर में जब वह आउट हुए तब तक भारत मजबूत स्थिति में था, फिर, उभरते सितारे तिलक वर्मा (नाबाद 49) ने टीम को आसानी से टारगेट तक पहुंचा दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail