Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगले दो मैचों में कुलदीप यादव तोड़ सकते हैं इरफान पठान का रिकॉर्ड, हासिल करने होंगे इतने विकेट

अगले दो मैचों में कुलदीप यादव तोड़ सकते हैं इरफान पठान का रिकॉर्ड, हासिल करने होंगे इतने विकेट

कुलदीप यादव बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2023 में वह इरफान पठान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Written By: Govind Singh
Published : Sep 14, 2023 18:42 IST, Updated : Sep 14, 2023 18:42 IST
Kuldeep Yadav
Image Source : GETTY Kuldeep Yadav And Irfan Pathan

Kuldeep Yadav: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना चुकी है। एशिया कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। 

इरफान पठान को छोड़ सकते हैं पीछे 

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट झटके थे। वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बने हैं। कुलदीप अभी तक मौजूदा एशिया कप में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। भारत के लिए एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम है। उन्होंने एशिया कप 2004 में 14 विकेट अपने नाम किए थे। भारत को अभी एशिया कप में 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच और फिर फाइनल मुकाबला खेलना है। ऐसे में कुलदीप अगर इन दो मैचों में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इरफान का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और जिस तरह की फॉर्म में कुलदीप चल रहे हैं। उससे वह इरफान को आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं। 

टीम इंडिया को जिताए कई मैच 

कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भी हिस्सा लिया था। इस बार भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। कुलदीप ने चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी की है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 88 वनडे मैचों में 150 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 8 टेस्ट मैच में 34 विकेट, 32 टी20 मैचों में 52 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। 

कुलदीप यादव ने किया कमाल

वनडे एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम है। उन्होंने अभी तक 24 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर इरफान पठान हैं, जिन्होंने भारत के लिए 22 विकेट अपने नाम किए हैं। 19 विकेट के साथ कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर हैं। 

यह भी पढ़ें: 

कप्तान बाबर ने हड़बड़ी में कर दी बड़ी गलती, ऐन वक्त पर करना पड़ा ये बदलाव

एशियन गेम्स 2023 के लिए क्रिकेट शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement