
Kuldeep Yadav, IND vs PAK: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान हो रहा है। पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्यौता दिया। पाकिस्तान का आगाज कुछ खास नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और इमाम उल हक पारी का आगाज करने उतरे लेकिन 10 ओवर के भीतर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। बाबर ने 23 रन बनाए जबकि इमाम 10 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने क्रीज पर पैर जमाते हुए 100 रनों की साझेदारी कर डाली। इस दौरान शकील अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। 33 ओवर तक पाकिस्तान टीम 2 विकेट खोकर 150 रन स्कोरबोर्ड पर लगा चुकी थी।
कुलदीप यादव का बड़ा कारनामा
अक्षर पटेल ने 34वें ओवर में रिजवान और शकील की साझेदारी को तोड़ने का काम किया। कप्तान मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद सऊद शकील भी पवेलियन लौट गए। शकील को हार्दिक पांड्या ने चलता किया। रिजवान और शकील के आउट होने के बाद पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरते चले गए। जडेजा ने तैयब ताहिर का शिकार करते हुए पाकिस्तान को 5वां झटका दिया। फिर कुलदीप यादव ने सलमान आगा के रुप में पाकिस्तान को 200 रन के स्कोर पर छठा झटका दिया और अपना खाता खोला। इसके साथ ही कुलदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने 163वें मैच की 170वीं पारी में यह बड़ा कारनामा किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने सबसे तेज 300 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामलें में आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा।
सबसे कम पारियों में 300 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- 146 - कपिल देव
- 161 - मोहम्मद शमी
- 169 - अनिल कुंबले
- 170 - कुलदीप यादव*
- 173 - रविचंद्रन अश्विन
- 181 - जसप्रीत बुमराह
सलमान आगा का विकेट गिरने के बाद अगले 41 रन के भीतर पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवरों में ऑलआउट हो गई। कुलदीप भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में किए। कुलदीप के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 302 विकेट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: टॉस हारते ही बन गया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, आंकड़े देख उड़ जाएंगे भारतीय फैंस के होश
IND vs PAK: बाबर आजम का बड़ा कारनामा, सिर्फ 9 रन से छू लिया खास मुकाम