Highlights
- UP ने रणजी ट्रॉफी के लिए कुलदीप यादव को अपना कप्तान नियुक्त किया है
- कुलदीप काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं
- इस चाइनामैन गेंदबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई में खेला था
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। कुलदीप यादव 2019 वर्ल्ड कप के बाद से टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकामयाब रहे हैं, भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई में खेला था। वहीं आईपीएल में भी उन्हें इस दौरान काफी कम मैच खेलने को मिले। अब उत्तर प्रदेश का कप्तान बनने के बाद उनके पास टीम इंडिया में अपनी जगह दोबारा बनाने का बेहतरीन मौका है।
टी20 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए ICC ने नॉमिनेट किए 4 खिलाड़ी, नहीं है किसी भारतीय का नाम
कप्तान बनने के बाद कुलदीप को टूर्नामेंट के सभी मैच खेलने का मौका मिलेगा ऐसे में वह अपनी लय को फिर से हासिल कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि टीम में 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं। भुवनेश्वर कुमार और सौरभ कुमार को उपलब्ध होने पर टीम में शामिल किया जायेगा।
ICC Test Ranking: गेंदबाजों और ऑलराउंडर की सूची में दूसरे स्थान पर आए अश्विन
टीम इस प्रकार है : कुलदीप यादव :कप्तान:, करन शर्मा उप कप्तान, माधव कौशिक, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, अरूण जुयाल, ध्रुव सिंह जुरैल्, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, रिशभ बंसल, शानू सैनी, जसमेर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा और पार्थ मिश्रा।
(With PTI Inputs)