IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया गया। इस रन चेज के दौरान टीम की शुरुआत अच्छी रही। जीटी के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को कप्तान संजू सैमसन ने गेंद थामई और कुलदीप सेन ने उन्हें निराश नहीं किया।
जयपुर में आया कुलदीप सेन का तूफान
राजस्थान रॉयल्स के लिए कुलदीप सेन ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ा और साई सुदर्शन को आउट किया। सुदर्शन ने इस मुकाबले में 29 गेंदों पर 35 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद मैथ्यू वेड बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन थोड़ी देर में ही बारिश शुरु हो गई। बारिश के बाद कुलदीप सेन ने रुके नहीं और उन्होंने एक ही ओवर में गुजरात टाइटंस को पूरी तरह से बैकफुट पर डाल दिया। उन्होंने एक ही ओवर में दो बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले उन्होंने वेड को आउट किया और उसके बाद कुलदीप ने अभिनव मनोहर को भी आउट कर दिया।
टीम इंडिया के लिए कर चुके हैं डेब्यू
कुलदीप सेन जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की वह टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला है। कुलदीप सेन ने साल 2022 में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2022 में अपने स्क्वाड में सिर्फ 20 लाख रुपए में शामिल किया था। कुलदीप सेन अपने लाइन लेंथ के साथ-साथ अपनी तेज गति के लिए भी जाने जाते हैं। भारत के लिए कुलदीप ने एक मैच में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। कुलदीप सेन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में भी 145 की गति से गेंद फेंकी जहां उन्होंने अभिनव मनोहर को आउट किया था।