Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी को 7 महीने बाद मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका, धमाकेदार पारी से वापसी से उम्मीद

इस खिलाड़ी को 7 महीने बाद मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका, धमाकेदार पारी से वापसी से उम्मीद

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में 25 जनवरी से जो टेस्ट होना है, उसकी प्लेइंग इलेवन अभी तक पक्की नहीं है। इस बीच विराट कोहली के बाहर होने से एक और खिलाड़ी को लेकर आस बंधी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 22, 2024 18:40 IST, Updated : Jan 22, 2024 18:40 IST
KS Bharat Cheteshwar Pujara
Image Source : GETTY इस खिलाड़ी को 7 महीने बाद मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

India vs England Test Series : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक बार फिर से टेस्ट के मैदान में उतरने की तैयारी में है। भारत और इंग्लैंड के बीच लंबी टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। जो जनवरी से लेकर मार्च तक चलेगी। सीरीज चुंकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, इसलिए इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। इस बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की करीब सात महीने बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी की उम्मीद जागी है। 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में होगा। इसके लिए तैयारी जारी है। भारत और इंग्लैंड की टीमें इस वक्त हैदराबाद में ही हैं और अपनी अपनी प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं। इस बीच केएस भरत की बात की जाए तो उनके लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के दरवाजे फिर से खुल सकते हैं। दरअसल पहले माना जा रहा था कि केएल राहुल बतौर कीपर बल्लेबाज खेलेंगे, लेकिन अब ऐसा जान पड़ता है कि राहुल को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मौका दिया जाएगा, इसलिए केएल भरत की संभावनाएं खुलती दिख रही हैं। 

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भरत ने की बेहतरीन बल्लेबाजी 

इस वक्त इंग्लैंड लायंस की भी टीम भारत के दौरे पर है, जहां इंडिया ए से उसका मैच हुआ। इसके पहले मैच में जहां केएस भरत ने 69 गेंद पर 64 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने शतक लगाया। दूसरे मैच की पहली पारी में वे केवल 15 रन बना सके, लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से 165 गेंद पर 116 रन आए। एक शतक और एक अर्धशतक लगाने से अब चर्चा कोना भरत की होने लगी है। 

विराट कोहली हो चुके हैं पहले दो टेस्ट से बाहर 

इस बीच विराट कोहली भी पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने टीम सेलेक्शन के बाद खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है। यानी भारतीय टीम को एक और बल्लेबाज की जरूरत प्लेइंग इलेवन में पड़ेगी। भरत के अब तक  के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 टेस्ट की 8 पारियों में 129 रन बनाए हैं। उनके नाम कोई शतक या फिर अर्धशतक तो नहीं है, लेकिन फिर भी हो सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ एक बार फिर से कोना भरत पर भरोसा जताएं। भरत ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल जून में खेला था, यानी करीब 7 महीने से भरत बाहर हैं, उनका इंतजार अब खत्म हो सकता है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

कोहली के बाहर होने के बाद कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगी एंट्री

IND vs ENG : पहले 2 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे विराट कोहली, अचानक लिया ये बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement