Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने तोड़ा गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड, बना दिया महाकीर्तिमान

टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने तोड़ा गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड, बना दिया महाकीर्तिमान

WI vs BAN: जमैका के मैदान पर खेले जा रहे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में विंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो उन्होंने अपने ही देश के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 01, 2024 10:42 IST, Updated : Dec 01, 2024 10:42 IST
Kraigg Brathwaite
Image Source : GETTY वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने क्रेग ब्रैथवेट

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज 30 नवंबर को जमैका के ग्राउंड पर हुआ। बारिश और आउटफील्ड गीली होने की वजह से मुकाबला देर से शुरू हुआ जिसमें बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतने के साथ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो इसी के साथ वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। ब्रेथवेट ने इस मामले में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ब्रेथवेट ने खेले लगातार 86 टेस्ट मैच

क्रेग ब्रेथवेट को लेकर बात की जाए तो वह वेस्टइंडीज के लिए अब तक लगातार 86 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को लेकर दिए बयान में कहा कि ये मेरे लिए काफी बड़ी बात है। मैं खुद को काफी खुशकिस्मत मानता हूं जो आज के समय में जहां टी10 और टी20 क्रिकेट सबसे ज्यादा खेला जा रहा है उस समय लगातार इतने टेस्ट मैच खेलना काफी बड़ी बात है मेरे लिए। मैं अंत में सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मुझे लगता है मैंने वेस्टइंडीज के लिए काफी बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारी को निभाया है। मैं अपने टारगेट को नहीं भूल सकता हूं जो वेस्टइंडीज के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का है। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबकुछ है और मैं इसमें भगवान का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

एलिस्टर कुक हैं इस लिस्ट में टॉप पर

टेस्ट क्रिकेट में लगातार मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम है जिन्होंने 159 मुकाबले खेले थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर का नाम है जिन्होंने लगातार 153 टेस्ट मैच खेले थे। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में लगातार मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है जिन्होंने 106 टेस्ट मैच लगातार खेले थे।

ये भी पढ़ें

आखिरकार टूटा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा

मार्को यानसन ने 11 विकेट लेकर रचा इतिहास, ध्वस्त हुआ भारतीय बॉलर का 28 साल पुराना कीर्तिमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement