Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: क्या कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गंभीर वाला काम कर पाएंगे नितिश राणा? जानें KKR की ताकत और कमजोरियां

IPL 2023: क्या कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गंभीर वाला काम कर पाएंगे नितिश राणा? जानें KKR की ताकत और कमजोरियां

IPL 2023 में केकेआर की टीम 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इस टीम की ताकत और कमजोरियां पर एक नजर डाल लेते हैं:-

Written By: Rishikesh Singh
Published : Mar 29, 2023 18:07 IST, Updated : Mar 29, 2023 18:07 IST
IPL 2023, KKR
Image Source : INDIA TV कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2023 का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस साल के लिए कोलकाता नाइट रायडर्स की टीम थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही है। सीजन शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को हुई इंजरी ने टीम के टेंशन को बढ़ा दिया है। हालांकि इस सीजन कई अन्य टीम इंजरी का सामना कर रही हैं। लेकिन इस सीजन तो केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ही खुद घाटल हैं। पिछले कई सीजन में कप्तान बदले के बाद श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया था। 

अब श्रेयस इंजरी के कारण टीम के लिए मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ी नितिश राणा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। नितिश एक मंझे हुए खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन उनके पास कप्तानी करने का अनुभव ना के बराबर है। ऐसे में उनके लिए कुछ फैसले ले पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन उनके टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो केकेआर के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। आइए सीजन शुरू होने से पहले केकेआर की ताकत और कमजोरियों पर एक नजर डालें।

क्या है ताकत और कमजोरी

केकेआर की ताकत की बात करें तो इस टीम में युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम के पास टी20 के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपनी टीम को बड़े टी20 लीग या टूर्नामेंट में चैंपियन बना चुके हैं। इस सीजन आंद्रे रसेल और सुनील नारायण टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। इन खिलाड़ी पिछले कई सीजन से केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। केकेआर के पास शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी हैं जो आने इस सीजन टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन कर सकते हैं। केकेआर में कमजोरियों की बात करें तो इंजरी के कारण उनके पास विकल्प थोड़े कम बचे हुए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी इंजरी के कारण इस साल कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे। वहीं टीम के पास लीडरशिप की भी कमी नजर आ रही है।

IPL 2023 में कुछ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग 11

वेंकेटश अय्यर, लिटन दास / रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नीतीश राणा (अंतरिम कप्तान), मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2023 के लिए KKR का स्क्वॉड

नीतीश राणा (अंतरिम कप्तान), श्रेयस अय्यर, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, शाकिब अल हसन, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement